बिलासपुर में फहराया गया फिलिस्तीनी झंडा पुलिस ने हटाया, आरोपियों की तलाश जारी
1 min readछत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर तारबहार इलाके में समुदाय विशेष के कुछ अज्ञात लोगों ने फिलिस्तीन का झंडा फहराया। घटना ने इलाके में हलचल मचा दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, तारबहार इलाके में अज्ञात लोगों ने फिलिस्तीन का झंडा फहराया। इसके बाद से ही इलाके में हलचल होने लगी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और झंडे को हटाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
हिन्दू जागरण मंच के लोगों में आक्रोश
वहीं पूरे मामले को लेकर हिन्दू जागरण मंच के लोगों में आक्रोश है। उन्होंने देश विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।