छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना घटी बुजुर्ग महिला के सिर पर शील बट्टा मार कर की हत्या
1 min readछत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई है। अभी वर्तमान में लोहाराडीह का मामला पूरी तरह शांत भी नहीं हो पाया है कि कवर्धा से फिर एक हत्या की खबर निकलकर सामने आ रही है। हत्यारे ने शील बट्टे से मार कर बिमला बाई की हत्या कर दी और खुद के पेट मे पत्ती मार लिया, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची है,वही आरोपी जिसने खुद को पत्ती अपने पेट में मारा था उसका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला इस तरह से है।
दिनांक 16 सितंबर को रात्रि मे थाना क्षेत्र के गंगा नगर वार्ड नंबर सात के निवासी मृतिका बिमला भट्ट पति शंकर भट्ट उम्र 65 साल निवासी वार्ड नंबर सात गंगानगर कवर्धा थाना कवर्धा रात्रि में किसी पारिवारिक कारण से आपस में लड़ाई झगड़ा हुए है। और घर रखे शील (पत्थर) को सिर में पटक कर हत्या कर दिया है।