भैंस चराने गये बुजुर्ग ने फोंक नदी में बहने से हुई मौत
1 min readभैंस चराने गये बुजुर्ग ने फोंक नदी में बहने से हुई मौत
लोक सेवा न्यूज़ 24 संपादक – दिग्वेंद्र गुप्ता
कवर्धा – चौकी दसरंगपुर थाना पिपरिया जिला कबीरधाम मे ग्राम केसली के निवासी कौशल निषाद ने सूचना दिया की उसके पिता भुरूवा निषाद पिता स्व मंगलू निषाद उम्र 60 वर्ष निवासी केसली चौकी दसरंगपुर कल दिनाँक 16/09/2024 के भैसा चराने केसली से ग्राम बोरदेही गया था जो शाम 07:00 बजे तक घर केसली नही आया तथा फोंकनदी में बहने की आशंका की सूचना कौशल निषाद ने दिनाँक 17/09/24 को चौकी दसरंगपुर में देने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्रीमान अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार आईपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल, एस डी ओ पी प्रतीक चतुर्वेदी के द्वारा दिशा निर्देश से तुरंत ग्राम केसली और बोरदेही से नदी के दोनों किनारे दसरंगपुर पुलिस बल की के पतातलास करने पर सोनपुरी के पास फोक नदी में भुरूवा निषाद का मृत शव नदी से निकाला गया मर्ग इंटिमेशन मर्ग क्र 00/2024 धारा 194 BNSS कायम कर जांच पंचनामा में लिया गया है।