थाना- पाण्डातराई जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़ दिनांक 16.09.2024
गांजा परिहवन करते आरोपी पुलिस की नाकाबंदी देख कार छोडकर मौके से फरार ।
40,500 रूपये कीमत की 4.050 किलोग्राम गांजा को थाना पाण्डातराई पुलिस द्वारा ब्रेजा कार से किया गया जप्त। घटना में प्रयुक्त लाल रंग की मारूति ब्रेजा कार क्रमांक RJ48CA3734 किमती 10,00000 रूपये जप्त।
lok seva news 24 Bureau Chief -Digvendra Gupta
थाना पाण्डातराई पुलिस को थाना क्षेत्रातंर्गत अपराध पर अंकुश लगाने श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला-कबीरधाम डाँ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के द्वारा के द्वारा अवैध शराब एवं मादक पदार्थ गांजा परिहन/बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु कडे निर्देश दिये गये थे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विकास कुमार(भा.पु.से.)एवं श्री पुष्पेन्द्र बघेल (रा.पु.से.) के दिशा निर्देश एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्री संजय तिवारी (रा.पु.से.) बोडला के मार्गदर्शन पर थाना-प्रभारी पाण्डातराई निरीक्षक-जन्मेजय पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में दिनांक -15.09.2024 के रात्रि विश्वसनीय मुखबीर से सूचना मिला कि एक लाल रंग की मारूति ब्रेजा कार क्रमांक RJ48CA3734 चिल्फी तरफ से पण्डरिया मार्ग की ओर मादक पदार्थ गांजा लेकर आने की सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ के कवर्धा पण्डरिया मुख्य मार्ग ग्राम-बिशेषरा के पास नाकाबंदी कर मुखबीर की सूचना के आधार पर पाण्डातराई तरफ से पण्डरिया की ओर आ रही लाल रंग की मारूति ब्रेजा कार क्रमांक RJ48CA3734 की घेराबंदी किये जो पुलिस की नाकाबंदी देखकर उक्त कार चालक ने अपनी कार को ग्राम-बिशेषरा बस्ती तरफ मोड दिये जिसका पीछा करते हुये गये तो ब्रेजा कार क्रमांक RJ48CA3734 का चालक ग्राम बिशेषरा के कामाख्या देवी मंदिर डमरू आश्रम के पास अपनी कार क्रमांक RJ48CA3734 को छोडकर कार की चाबी लेकर अंधेरे का फायदा उठाते हुये आस-पास के खेत में लगे गन्ने के खेत में घुसकर पुलिस से लुकते-छिपते फरार हो गया भागने में सफल रहा बाद हम० स्टाप व गवाहों के मौके पर आकर लाल रंग की मारूति ब्रेजा कार RJ48CA3734 की तलासी लिया कार का स्टेयरिंग लाक मिला एवं दाहिने तरफ का पीछे चक्के का टायर बुरी तरह से फटा हुआ है, कार के ड्रायवर के बाजू वाले सीट के नीचे दो पैकेट में खाकी रंग के टेप से लिपटा हुआ 1.एक खाकी रंग प्लास्टिक के टेप में लिपटा हुआ मादक पदार्थ गांजा 2 किलो 90 ग्राम एवं,2. एक खाकी रंग प्लास्टिक के टेप में लिपटा हुआ मादक पदार्थ गांजा 1 किलो 960 ग्राम, कुल 4 किलो 50 ग्राम मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। सीलबंद बरामदशुदा मादक पदार्थ गांजा जुमला वजनी 4 किलो 50 ग्राम कीमती 40,500 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त एक लाल रंग की कार मारूति सूजुकी ब्रेजा क्रमांक RJ48CA3734 इंजन नम्बर K15CN9331491 चेचिस नम्बर MA3RYHK1SPJ304502 की कीमती- 10,00000 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया, तथा अज्ञात आरोपी वाहन चालक द्वारा धारा 20 (ख) एनडीपीएस के तहत अपराध किया जाना पाये जाने से उक्त आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 176/2024 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक-जन्मेजय पाण्डेय, प्रधान आरक्षक-राधेश्याम चंद्रवंशी, आरक्षक हरिचरण डडसेना, मारतंग चंद्रवंशी, राजेन्द्र सोनवानी, पुरूषोत्तम वर्मा,नरेश बघेल का विशेष योगदान रहा।