कबीरधाम जिले के नए कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने विधिवत पदभार ग्रहण किया
1 min readकबीरधाम जिले के नए कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने विधिवत पदभार ग्रहण किया
lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
कवर्धा। कबीरधाम जिले के नव पदस्थ कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा (आईएएस 2016) ने आज शनिवार को विधिवत पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने नवपदस्थ कलेक्टर श्री वर्मा को कार्यभार ग्रहण कराने की औपचारिकताएं पूरी की। उन्होंने नवपदस्थ कलेक्टर श्री वर्मा को कबीरधाम जिले के प्रशासनिक तथा भौगोलिक स्थिति की पूरी जानकारी दी।
निवर्तमान कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने कबीरधाम जिले में 2 वर्ष 2 माह बीस दिन तक कलेक्टर के तौर पर अपनी सेवाएं दी। उन्होंने कलेक्टर श्री वर्मा को जिले की नई जिम्मेदारी मिलने के लिए बधाई दी और जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से परिचय कराया। पदभार ग्रहण करने के बाद नवपदस्थ कलेक्टर श्री वर्मा ने जिला कार्यालय में जिला स्तरीय अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक ली।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ संदीप कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री निर्भय साहू , संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मोनिका कौड़ो, कवर्धा एसडीएम श्री अनुपम टोप्पो, पंडरिया श्री संदीप ठाकुर, लोहारा सुश्री आकांक्षा नायक, डिप्टी कलेक्टर श्री आरबी देवांगन सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।