रीलबाज़ी की लत से एसपी अभिषेक पल्लव हुए गुमनाम…
1 min readरीलबाज़ी की लत से एसपी अभिषेक पल्लव हुए गुमनाम…
कवर्धा। कुछ समय पूर्व रील वाले एसपी के नाम से मशहूर अभिषेक पल्लव आज उन्हीं के रील ने उन्हें निपटा दिया। कवर्धा में हुए लोहारीडीह घटना के बाद तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव को स्थानांतरित किया गया। इस कांड के चलते एसपी पल्लव का विभाग द्वारा विदाई समारोह भी नही किया गया और आनन फानन में एस पी को जिला छोड़ जाना पड़ा। स्थानांतरण आदेश मिलते ही तत्काल जिले के सोशल मीडिया ग्रुप से लेफ्ट लेकर लाइमलाइट में रहने वाले एसपी गुमनामी में चले गए।
रील से आए चर्चा में और रील ने किया गुमनाम
कबीरधाम जिले में पोस्टिंग से पूर्व एसपी अभिषेक पल्लव दुर्ग जिले में पदस्थ रहे जहां वे यातायात, चोरी और छोटे छोटे आरोपियों को पकड़कर उन्हें लाइव रील बनाते थे जिससे वे आम जनता के बीच चर्चा में आए। कबीरधाम में पोस्टिंग के बाद उनकी यह रीलबाजी नही चली और राजनीति के बीच फसे रह गए। जिस रील ने उन्हें पॉपुलर बनाया आज वहीं लोहारीडीह कांड का रील उनकी गुमनामी की वजह बनी।
एसपी की रील की दिल्लगी से गृहमंत्री हुए बदनाम
लोहारीडीह कांड का वीडियो वायरल होने से गृहमंत्री की काफी बदनामी हुई। सोशल मीडिया पर गृहमंत्री के जिले में पुलिस की बर्बरता को लेकर काफी कुछ पढ़ने को मिला। वायरल वीडियो में जिस तरह से पुलिस नाबालिक लड़की से मारपीट कर रही है ये कहीं न कहीं रक्षक ही भक्षक बन गई है।