थाना पंडरिया लालपुर खुर्द में जादू टोना करने के आरोप में पति पत्नी से मारपीट, माँ बाप और भाई गिरफ्तार
1 min readपंडरिया थाना क्षेत्र लालपुर खुर्द में जादू टोना करने के आरोप में पति पत्नी से मारपीट, माँ बाप और भाई गिरफ्तार
लोक सेवा न्यूज़ 24 सम्पादक – दिग्वेंद्र गुप्ता
कवर्धा की पंडरिया पुलिस ने पति -पत्नी पर जादू -टोना का आरोप लगाकर मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में माता पिता और बड़ा भाई शामिल है.
कवर्धा – पंडरिया पुलिस ने टोनही प्रताड़ना के आरोप में मारपीट करने वाले माँ बाप और भाई को गिरफ्तार किया है. आरोपी भागवत साहू ने अपनी ही बहु पर जादू-टोना का आरोप लगाकर बेटा और बहु लाठी-डंडे से मारपीट की थी
क्या है पूरा मामला – घटना 15 सितंम्बर की है. पीड़ित रुपेश साहू के मुताबिक उसके माता पिता ने पत्नी संतोषी साहू पर जादू-टोना करने का आरोप लगाकर मारपीट की
पिटाई के दौरान पति बीच बचाव केने पहुंचा तो उन्होंने उसे भी पीट दिया. इस मारपीट में दोनों पीड़ित पति पत्नी को काफी चोट लगी. जिसके बाद आसपास के गाँव वालों और समाज के लोगो ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में पति पत्नी ने पंडरिया पुलिस
पर भी मामले में करवाई नही करने का आरोप लगाया.
जादू टोना के आरोप में मारपीट पर लोक सेवा न्यूज़ 24 की खबर का असर: इस खबर को दिखाने के बाद 20 सितंम्बर को पुलिस ने पीड़ित पति पत्नी का अस्पताल जाकर बयान लिया जिसके बाद मामले में करवाई शुरू की गई. ममाले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ टोनही
प्रताड़ना समेत कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज किये.पंडरिया थाना प्रभारी नितिन तिवारी के अनुसार पुलिस ने भगवत साहू, माँ मिथला साहू और उसके बड़े भाई पर मारपीट और टोनही प्रताड़ना के आरोप में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया.
आगे की करवाई जारी है.
लालपुर खुर्द