मुंगेली न्यूज़ – स्वच्छता मैराथन, आगर नदी स्वच्छता श्रमदान का होगा कार्यक्रम
1 min readसमाचार
”स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता”
‘‘स्वच्छता मैराथन, आगर नदी स्वच्छता श्रमदान का होगा कार्यक्रम
लोक सेवा न्यूज़ 24 संपादक – दिग्वेंद्र गुप्ता
मुंगेली 30 सितम्बर 2024// स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता की थीम पर जिले में स्वच्छता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम चलाएं जा रहे हैं। इसी कड़ी में 01 अक्टूबर को स्वच्छता मैराथन एवं आगर नदी को स्वच्छ रखने के लिए श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 01 अक्टूबर को प्रातः 07 बजे रेस्टहाउस से आगर नदी पुल पारा तक स्वच्छता मैराथन का आयोजन होगा तथा प्रातः 10 से 12 बजे तक आगर नदी स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय श्री तोखन साहू शामिल होंगे। इसी तरह उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मुंगेली विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले, नगर पालिका परिषद मुंगेली अध्यक्ष श्री हेमेन्द्र गोस्वामी, उपाध्यक्ष श्री मोहन मल्लाह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण शामिल होंगे।