उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देश पर गर्भवती महिलाओं के लिए निःशुल्क सोनोग्राफी जांच एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
1 min readउप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देश पर गर्भवती महिलाओं के लिए निःशुल्क सोनोग्राफी जांच एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
07 अक्टूबर को तरेगांव जंगल, 08 अक्टूबर को रेंगाखार कला और 09 अक्टूबर को पिपरिया में निःशुल्क सोनोग्राफी जांच एवं स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन
लोक सेवा न्यूज़ 24 सम्पादक – दिग्वेन्द्र गुप्ता
कवर्धा, 05 अक्टूबर 2024।उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देश पर वनांचल क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं के लिए निःशुल्क सोनोग्राफी जांच शिविर का आयोजन 07 अक्टूबर को तरेगांव जंगल, 08 अक्टूबर को रेंगाखार कला और 09 अक्टूबर को पिपरिया में किया जाएगा। रेंगाखार कला में निःशुल्क सोनोग्राफी जांच शिविर के साथ साथ रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा । इस शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु, मेडिसिन, हड्डी, दंत रोग विशेषज्ञ और रेडियोलोजिस्ट उपलब्ध रहेंगे। यह शिविर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है और इसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सभी संबंधित महिलाएं इस अवसर का लाभ उठाएं।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप कबीरधाम जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का तेजी से सुधार एवं विस्तार हो रहा है। जिले में महज पांच माह के भीतर ही सुरक्षित मातृत्व आश्वसन योजना के तहत जिले के 723 गर्भवती माताओं को निःशुल्क सोनोग्राफी का लाभ दिया गया है। जिले के जिला अस्पताल कवर्धा और जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंडरिया में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हुआ है साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना राज्य शासन द्वारा की गई है। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा द्वारा भी जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार तथा जरूरतमंद लोगों को सोनोग्राफी सुविधाओं का लाभ मिल सके इसके लिए जिला प्रशासन स्तर पर लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा महिलाओं और ग्रामीणों की मांग पर जिले के सूदूर वनांचल क्षेत्र झलमला में मैगा कैंप लगाकर भी वनांचल क्षेत्र में निवासरत गर्भवती माताओं को विशेष स्वास्थ्य परीक्षण कर सोनोग्राफी की सुविधाएं मुहैया कराई गई।
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा के प्रयासों से जिले में विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना की गई है।
कबीरधाम जिले की अधिकांश जनसंख्या ग्रामीण दूरस्थ क्षेत्रों में निवास करती है। जिनमें विशेषकर विकासखण्ड पण्डरिया और बोड़ला अंतर्गत विशेष संरक्षित बैगा जनजाति निवासरत है। कई वर्षो से यह जनजाति सूचीबद्ध तथा गैर सूचीबद्ध कठिनतम् पंहुचविहिन एवं जंगली क्षेत्रों में निवास करते है। इन क्षेत्रों के हितग्राहियों के लिए सोनोग्राफी की सुविधा अब उपलब्ध है। गर्भवती महिलाओं विशेषकर उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी अतिआवश्यक है। जिला अस्पताल कवर्धा और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पण्डरिया में गर्भवती महिलाओं के लिए सोनोग्राफी की सुविधा निःशुल्क दी जा रही है।