पी.जी. कॉलेज ऑडोटेरियम में लगाया गया साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम।
1 min readदिनाँक 09/10/2024
पी.जी. कॉलेज ऑडोटेरियम में लगाया गया साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम।
आमजनों को बताया गया सायबर अपराधों से बचाव के तरीके।
आमजनों को वितरित किया गया, सायबर अपराध से बचने के लिए पाम्पलेट।
lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
दिनाँक 09/10/2024 को कवर्धा शहर के पी.जी. कॉलेज इंडोर हाल में आयोजित आवास मेला में आम जनता को वर्तमान परिदृश्य में हो रहे सायबर अपराध के संबंध में अवगत कराकर उन्हें जागरूक किये जाने के उद्देश्य से साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम किया गया। उक्त कार्यक्रम में साइबर सेल कबीरधाम द्वारा आमजनों को अभी के दिनों में हो रहे सायबर अपराधों के संबंध में अवगत कराया गया तथा उन्हें किसी भी अनजान मोबाईल नंबर पर अपने बैंकिग खाता से संबंधित जानकारी नहीं देने तथा अज्ञात स्त्रोत से प्राप्त मैसेज लिंक पर क्लिक नहीं किये जाने तथा सोशल मीडिया में प्राप्त प्रलोभन भरे संदेश/पोस्ट से बचने तथा सोशल मीडिया का अतिसावधानी पूर्वक उपयोग किये जाने अवगत कराया गया। पी.जी. कॉलेज इंडोर हाल में उपस्थित आम जनता को सायबर अपराध से बचाव के लिए बनाये गये जागरूकता पाम्पलेट वितरित किया गया तथा किसी भी प्रकार के ठगी का शिकार होने पर सायबर पुलिस पोर्टल में शिकायत दर्ज करने या टोल फ्री नंबर 1930 के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करने या अपने निकटतम थाना/पुलिस चौकी, साइबर सेल में जाकर शिकायत दर्ज करने समझाईस दिया गया।