Mungeli News – मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत संचालित कार्यक्रम कौशल पखवाड़ा का शुभारंभ ग्राम सेतगंगा ब्लॉक मुंगेली में
1 min readमुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत संचालित कार्यक्रम कौशल पखवाड़ा का शुभारंभ ग्राम सेतगंगा ब्लॉक मुंगेली में
lok seva newsv 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
आज दिनांक 17.10.2024 को सम्पन्न हुआ जिसमें विभिन्न प्रकार के विभाग द्वारा स्टॉल लगाया गया था । जैसे- कौशल प्रशिक्षण से संबंधित पंजीयन, आधार पंजीयन, श्रम कार्ड पंजीयन, रोजगार पंजीयन, स्वास्थ्य चेकब, लोन विभाग से संबंधित विभाग- उद्योग विभाग, अंत्यावसायी विभाग, लीड बैंक, पुलिस विभाग, आदिम जाति विभाग, शासकीय आईटीआई मुंगेली, पथरिया, लोरमी, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मुंगेली एवं अन्य विभाग द्वारा लगभग 800 से 1000 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया है ।
कौशल प्रशिक्षण से संबंधित प्रशिक्षण में 113 हितग्राही, कारपेंटर – 05, प्लम्बर- 04, मुख्य रूप से कौशल प्रशिक्षण हेतु कौशल पखवाड़ा कार्यक्रम में पंजीयन 316 हितग्राहियों का किया गया है। जिसमें सिलाई मशीन इलेट्रिशिन प्रशिक्षण – 24, ब्यूटिशियन -14, कम्प्यूटर – 72, ड्राईविंग – 29, कारपेट वेवर -01, वुडन टॉय मेकिंग -01, नर्सिंग – 25, वर्मीकम्पोस्ट – 03, जूट प्रोडक्ट -01, हेंड बैग मेकिंग-01, ब्लॉउस मेकिंग – 01, धोबी -01, राजमिस्त्री – 16, नाई – 01, सोनार – 01 इस प्रकार कुल 313 हितग्राहियों ने प्रशिक्षण हेतु आवेदन किये है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रजनी मानिक सोनवारी (जिला पंचायत सदस्या), श्री पवन पाण्डेय (उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत मुंगेली), श्री शिवकुमार बंजारा जी (सभापति जनपद पंचायत मुंगेली), श्री मानिक सोनवानी जी (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), श्री निरंजन साहू, जनपद पंचायत सदस्य एवं डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंजी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, श्री राजीव तिवारी, जनपद पंचायत मुंगेली, सहायक परियोजन अधिकारी, लाईवलीहुड कॉलेज मुंगेली निशि देवांगन एवं समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें है ।