भारतीय मजदूर संघ द्वारा शक्कर कारखाना पंडरिया में चल रहा धरना-प्रदर्शन आज तीसरे दिन भी जारी
1 min readभारतीय मजदूर संघ द्वारा शक्कर कारखाना पंडरिया में चल रहा धरना-प्रदर्शन आज तीसरे दिन भी जारी है।संघ का कहना है कि पिछले वर्ष हुए लिखित और मौखिक समझौतों को पूरी तरह से लागू नहीं किया गया है, जिससे श्रमिकों में असंतोष व्याप्त है। संघ ने 15 सूत्रीय मांगें प्रस्तुत की हैं और प्रबंधन की प्रतिक्रिया न मिलने तक अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन जारी रखने का संकल्प लिया है।
संघ की प्रमुख मांगों में अनुभवी श्रमिकों के वेतन में वृद्धि शामिल है, जिसमें 12वीं पास श्रमिकों को 5 साल, 10वीं पास को 7 साल, 8वीं पास को 9 साल, और 5वीं पास को 10 साल के अनुभव के आधार पर कुशल दर में वेतन वृद्धि की जानी चाहिए। यह वृद्धि पिछले समझौते के तहत की जानी थी, लेकिन अभी तक लागू नहीं हुई है।
आई टी आई धारित ठेका श्रमिकों के लिए भी एक महत्वपूर्ण मांग है, जिसमें मौखिक समझौते के अनुसार, जुलाई 2024 से उन्हें एकमुश्त मासिक वेतन दिए जाने की मांग की जा रही है।
इसके अलावा,एकमुश्त मासिक वेतनधारी कर्मचारियों का वेतन संविदा कर्मचारियों से 500 रूपये कम दिये जाने का आश्वासन दिया गया था, जिसे वर्तमान वेतन दरों के अनुसार लागू करने की मांग की जा रही है।
संघ ने यह भी मांग की है कि योग्यता और अनुभव के आधार पर अर्धकुशल श्रमिकों का कुशल दर में और कुशल दर मे कार्यरत श्रमिकों का वेतन उच्चकुशल श्रमिकों के समान किया जाए, और उनके वेतन में एकमुश्त वृद्धि की जाए।