Mungeli News – प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी कल छत्तीसगढ़ को देंगे बड़ी सौगात, मां महामाया एयरपोर्ट का करेंगे वर्चुअल शुभारंभ : उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव
1 min readप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी कल छत्तीसगढ़ को देंगे बड़ी सौगात, मां महामाया एयरपोर्ट का करेंगे वर्चुअल शुभारंभ : उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव
रायपुर दक्षिण उपचुनाव में फिर से खिलेगा कमल, कांग्रेस को मिलेगा माकुल जवाब : उप मुख्यमंत्री श्री साव
lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
रायपुर। उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने रायपुर आवास में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ को कल 20 अक्टूबर को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। अंबिकापुर को एयर कनेक्टविटी की सौगात मिलने वाली है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी वर्चुअली मां महामाया एयरपोर्ट का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद सरगुजा सीधे एयर कनेक्टविटी से जुड़ जाएगा। श्री साव ने कहा कि,सरकार लोगों की सुविधाओं के लिए सड़क और हवाई मार्ग का विस्तार कर रही है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि,भारतीय जनता पार्टी रायपुर दक्षिण उपचुनाव की तैयारियां जोर शोर से कर रही है। क्षेत्र में सरकार के काम को लेकर लोगों में उत्साह है। वहीं रायपुर दक्षिण से भाजपा को लगातार आशीर्वाद मिलता रहा है। हमारे वरिष्ठ नेता श्री बृजमोहन अग्रवाल जी लगातार 8 बार क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है। इस बार भी रायपुर दक्षिण की जनता का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा। यहां फिर से कमल खिलेगा।
श्री साव ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस को बुरी तरह पराजित किया है।अभी हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने भ्रम और भय फैलाने की कोशिश की थी। आरक्षण, ओबीसी गणना पर भ्रम फैलाने का प्रयास किया, लेकिन हरियाणा की जनता ने कांग्रेस को माकूल जवाब दिया। इसी तरह रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भी कांग्रेस को माकूल जवाब मिलेगा।