प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा, अम्बिकापुर के सौगात के लिए केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू ने छत्तीसगढ़वासियों की ओर से दिये धन्यवाद।
1 min readप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा, अम्बिकापुर के सौगात के लिए केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू ने छत्तीसगढ़वासियों की ओर से दिये धन्यवाद।
lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
केन्द्रीय आवासन एवं शहरी विकास कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने दरिमा, अम्बिकापुर के उद्घाटन अवसर पर शामिल हुए जहा उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आज सरगुजा सहित पुरे छत्तीसगढ़ के लिए हर्ष का विषय है ।क्योंकि यह अवसर अनेक वर्षों के इंतजार के बाद मिला है। यह एयरपोर्ट आदिशक्ति मां महामाया के नाम पर है जिनका आशीर्वाद हम सब पर बनी रहे।
केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू ने मंच से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को छत्तीसगढ़वासियों की ओर से आभार व्यक्त किया किये। साथ ही डबल इंजन की सरकार में विकसित भारत एवं विकासित छत्तीसगढ़ के सपने को साकार करने की बात कही । प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सराहना किये। साथ ही श्री साहू ने कहा कि आज का दिन सरगुजा अंचल के लिए एक ऐतिहासिक दिन है, मां महामाया एयरपोर्ट के प्रारंभ होने से इस अंचल में विकास के नये आयाम खुलेंगे। एयरपोर्ट के माध्यम से सरगुजा क्षेत्र के नागरिकों और उद्योगपतियों के लिये एक बेहतर एयर कनेक्टिविटी स्थापित होगा। बस्तर के बाद सरगुजा प्रदेश का दूसरा बड़ा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है, जहां यह सुविधा प्रारंभ हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि यह उड़ान छत्तीसगढ़ को विकास की नई ऊंचाईयों की ओर ले जायेगी। सरगुजा, प्रदेश ही नहीं अपितु पूरे देश में विकास की एक नई उड़ान तय करेगा।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विमान सेवा का तेजी से विस्तार हो रहा है। 2014 से पहले देश में महज 70 एयरपोर्ट था अब इसकी संख्या 150 से अधिक हो चुका है। उड़ान योजना के माध्यम से देश के आम नागरिक को हवाई सुविधाएं उपलब्ध करा रहे है । आने वाले समय में भारत सबसे अधिक हवाई संपर्क वाले देशों में से एक बन जाएगा, और इसे वैश्विक विमानन केंद्र बनाने के प्रयास भी जारी हैं। भारत में 15 प्रतिशत पायलट महिलाएं हैं, जबकि वैश्विक औसत 5 प्रतिशत है। अब वह दिन दूर नहीं जब हवाई टैक्सी से यात्रा एक वास्तविकता होगी। उड़ान योजना के तहत 1.43 करोड़ से अधिक लोगों ने यात्रा की लाभ ले चुके हैं।जिनमें से कई यात्रियों ने पहली बार विमान के अंदर का दृश्य देखा है। यह सब माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व क्षमता के कारण ही संभव हो पाया है।
वाराणसी से माँ महामाया एयरपोर्ट दरिमा, अंबिकापुर के लोकार्पण समारोह से वर्चुअल जुड़े। सरगुजा वासियों ने तालियों से किया स्वागत। अम्बिकापुर के दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट में एयर स्ट्रीप का उन्नयन भारत सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के अंतर्गत किया गया है। यह एयरपोर्ट 365 एकड़ में फैला हुआ है। इसे 80 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। यह एयरपोर्ट 3 सीवीएफआर कैटिगरी का है। इसमें 72 सीटर विमान लैंड कर सकते हैं। टर्मिनल बिल्डिंग का विस्तार सालाना 5 लाख यात्रियों की अनुमानित क्षमता के अनुसार किया गया है।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य के राज्यपाल श्री रमेन डेका, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव, छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सरगुजा सांसद चिंतामणि महराज , अम्बिकापुर के विधायक श्री राजेंद्र अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज इत्यादि उपस्थित रहे।