पंडरिया शक्कर कारखाना महाप्रबंधक राकेश सिंह राजपूत द्वारा काम करने वालों को नौकरी से निकलने की धमकी और घर बैठे फोकट मे पेमेंट पाने वाले को कारखाना प्रबंधन का संरक्षण
1 min readभारतीय मजदूर संघ द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना, पंडरिया में की जा रही हड़ताल का 7वां दिन है, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है। कारखाना भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री ललित चन्द्रवंशी ने कहा कि चाहे 1 महीना लगे या 2 महीना जब तक हमारा मांग पुरा नही अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा और भारतीय मजदूर संघ जिलाध्यक्ष बालकृष्ण चन्द्राकर द्वारा भी यह बोला गया कि 2 महीना हो या 6 महीना जब तक मांग पुरा नही होगा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। महाप्रबंधक राकेश सिंह राजपूत द्वारा ठेकेदार को नोटिस देकर नौकरी से निकालने की धमकी वाला लेटर जारी किया गया है। बता दें कि काम करने वालों को नौकरी से निकालने की धमकी और घर बैठे पेमेंट पाने वाले को कारखाना प्रबंधन का संरक्षण।श्रमिकों के हड़ताल मे जाने से कारखाना का मेंटनेंस कार्य,आफिस कार्य,गन्ना सर्वेक्षण कार्य,शक्कर वितरण कार्य पुरा 100% कार्य प्रभावित है।श्रमिक हित में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 16 अक्टूबर से जारी है।