नमस्कार , हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9425213652 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
Breaking

राज्य शासन के आदेशानुसार 14 नवम्बर से 31 जनवरी 2025 तक होगी धान की खरीदी

1 min read
Listen to this article

खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 : 14 नवम्बर से शुरू होगी धान खरीदी, कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रों में आवश्यक तैयारियां शुरू करने के दिए निर्देश

राज्य शासन के आदेशानुसार 14 नवम्बर से 31 जनवरी 2025 तक होगी धान की खरीदी

lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta

कवर्धा, 22 अक्टूबर 2024। राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए अगले माह 14 नवम्बर से धान खरीदी शुरू की जाएगी। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने आज समय सीमा की बैठक में धान खरीदी की तैयारियों के संबंध में खाद्य विभाग, जिला विपणन अधिकारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान उपार्जन की नीति के अनुसार किसानों से धान की नगद व लिकिंग में खरीदी 14 नवम्बर से 31 जनवरी 2025 तक की जाएगी। राज्य शासन द्वारा किसानों से धान की खरीदी की अधिकतम सीमा 21 कि्ंवटल प्रति एकड़ लिकिंग सहित निर्धारित की गई है। धान का उपर्जान छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित मार्कफेड द्वारा किया जाएगा। राज्य सहकारी विपणन संघ के द्वारा मात्र प्राथमिक कृषि साख समितियों एवं लेम्पस के माध्यम से किया जाएगा।
कलेक्टर श्री वर्मा ने समय सीमा की बैठक में राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए अगले माह 14 नवम्बर से शुरू होने वाली धान खरीदी की तैयारियों के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों तथा अनुविभागाय अधिकारी राजस्व को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले के समस्त उर्पाजन केन्द्रों की आवश्यक साफ-सफाई, पहुच मार्गों का उचित संधारण, सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक तैयारियां तथा तौलाई मशीन का सत्यापन सहित अन्य मूलभूत तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओं श्री संदीप कुमार अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मोनिका कौड़ौएसडीएम श्री अनुपम टोप्पो, श्री संदीप ठाकुर, श्रीमती गीता रायस्त, डिप्टी कलेक्टर श्री आरबी देवांगन, सुश्री हर्षलता वर्मा सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में बैठक की एजेडे में शामिल सभी लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वर्ष 2023-24 के कस्टम मिलिंग की चावल जमा करने की कार्यवाही में और तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने राईस मिलर्स की कस्टम मिलिंग के कार्यों में की जा रही देरी और उदासिनता पर कड़ी नाराजगी भी जताई। कलेक्टर ने आगामी धान खरीदी कार्यों के लिए बारदाना जमा करने में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना,प्रधानमंत्री जनमन योजना, जल जीवन मिशन के तहत हैंडपंप खनन सहित राज्य शासन की प्राथमिकता वाली महतारी वंदन योजना, प्रभु श्री रामलला दर्शन योजना सहित जल शक्ति अभियान कैच द रैन के अंतर्गत मिशन जल रक्षा
जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए बनाए पूरी संरचनाओं को संधारण एवं मरम्मत कार्य के लिए अभियान की समीक्षा की। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को शीघ्रता से निराकरण के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने प्रभारी मंत्री, सांसद एवं विधायक निधि से स्वीकृत कार्यो की प्रगति की समीक्षा की

कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में जिले के विकास कार्यों तथा अधोसंरचना निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने प्रभारी मंत्री, विधायक निधि, सांसद निधि एवं अनुसंशा से स्वीकृत विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए गुणवत्ता पूर्ण निर्माण करने व सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि प्रभारी मंत्री के अनुशंसा पर वर्ष 2024-25 में 80 लाख 78 हजार रूपए की लागत से 11 कार्य स्वीकृत किए गए है। बैठक में प्रभारी मंत्री की अनुशंसा पर स्वीकृत वर्ष 2021-22 से 2024-25 तक समीक्षा की गई। कुल 219 कार्य 8 करोड़ 70 लाख रूपए की राशि से स्वीकृत किए गए है, जिसमें 150 कार्य पूर्ण हो गए है। शेष कार्य प्रगति पर है।
पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक की अनुशंसा पर वर्ष 2024-25 में 2 करोड़ 60 लाख रूपए की लागत से 46 कार्य स्वीकृत किए गए है। इसी प्रकार इस विधानसभा के विकास के लिए वर्ष 2021 से वर्ष 2024-25 तक 219 कार्य 9 करोड़ 62 लाख रूपए के विभिन्न कार्य स्वीकृत है। इसमें 160 कार्य पूर्ण और 24 कार्य प्रगति पर है। तत्कालिक 34 कार्य अप्रारंभ है। कलेक्टर ने सभी कार्य को प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए विधायक की अनुसंशा पर 2024-25 में 57 लाख 50 हजार रूपए की लागत से 25 कार्य स्वीकृत किए गए है। वर्ष 2021-22 से लेकर अब तक कुल 166 कार्य 07 करोड़ 52 लाख 59 हजार रूपए स्वीकृत है। जिसमें 106 कार्य पूर्ण हो गए है, 50 कार्य प्रगति पर है। सांसद निधि से वर्ष 2021-22 से वर्ष 2023-24 तक 4 करोड़ 80 लाख रूपए की लागत से 140 कार्य स्वीकृत किए गए है। जिसमें 99 कार्य पूर्ण हो गए है, शेष कार्य प्रगति पर है। कलेक्टर ने बैठक में विधायक निधि से स्वीकृत कार्यों में प्रगति लाने तथा जिन-जिन ग्राम पंचायतों में स्थल को लेकर आपत्ति तथा विवाद है, उन ग्राम पंचायतों की समस्या का समाधान करने के लिए एसडीएम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

05 नवंबर को मनाया जाएगा राज्योत्सव

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर जिला स्तरीय राज्योत्सव का आयोजन आगामी 5 नवंबर को पीजी कॉलेज मैदान कवर्धा में किया जाना है। कलेक्टर श्री वर्मा ने राज्योत्सव की तैयारी समय पूर्व सुनिश्चित करने विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपी है। राज्योत्सव स्थल पर कानून व्यवस्था एवं पार्किग व्यवस्था के साथ ही मैदान का समतलीकरण एवं साफ सफाई, विभागीय स्टॉल, मंच निर्माण, मंच की साज-सज्जा, वीआईपी सहित लोगों की बैठक व्यवस्था, टेन्ट, लाईट, साउंड, माइक, पेयजल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फूड स्टॉल, बच्चों का मेला, प्राथमिक उपचार सहित सभी तैयारियों के लिए विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपे गए हैं।

Lok Seva News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!