स्वदेशी मेला में मिला कानूनी जानकारी का लाभ
1 min readस्वदेशी मेला में मिला कानूनी जानकारी का लाभ
जिला न्यायाधीश ने लगवाया था विधिक सेवा प्राधिकरण का स्टॉल
lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
कवर्धा, 24 अक्टूबर 2024। कवर्धा के पीजी कॉलेज मैदान में स्वदेशी मेला 17 से 23 अक्टूबर तक आयोजित हुआ। स्वदेशी मेला में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कवर्धा द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को कानूनी जानकारी प्रदान किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कबीरधाम (कवर्धा) श्रीमती सत्यभामा अजय दुबे के मार्गदर्शन व निर्देश पर स्वदेशी मेले में आये लोगों को मौके पर ही विभिन्न कानूनी जानकारी व सलाह प्रदान किये जाने हेतु ‘‘विधिक सेवा स्टॉल’’ लगाया गया था।
प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती सत्यभामा अजय दुबे के आदेश पर पैरालीगल वालिन्टियर्स के माध्यम से लोगों को मौजूदा कानून की जानकारी प्रदान की गई साथ ही विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया गया। आम जन को निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह कैसे प्राप्त करें, विधिक सहायता प्राप्त करने की पात्रता क्या है और किन-किन मामलों में विधिक सहायता प्रदान की जाती है आदि विभिन्न उपयोगी जानकारी मेला घूमने आये लोगों को विस्तार से दी गई साथ ही पाम्प्लेट, ब्रोशर प्रदान किया गया। मेले में लोक अदालत, निःशुल्क विधिक सहायता, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, बाल विवाह, बाल श्रम, लिखत परक्राम्य अधिनियम धारा 138, मध्यस्थता एवं सुलह परामर्श से समय की बचत, प्रथम सूचना रिपोर्ट, दहेज निवारण, झगड़ों को कैसे रोकें इत्यादि पाम्पलेट का वितरण किया गया।
मेले में स्टॉल को बैनर, पोस्टर से सुसज्जित किया गया था जिसमें घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा हेतु प्रदर्शित बैनर को देखकर लोगों में जिझासा एवं कौतूहलवश लोग स्टॉल में आकर जानकारी लेते थे। साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नेशनल लोक अदालत 14.12.2024 के संबंध में भी लोगों को जागरूक किया गया। इस तरह स्टॉल में आकर तकरीबन 4780 लोगों ने विधिक जानकारी एवं योजना का लाभ लिया।