बैगा आदिवासी समुदाय और प्रशासन के बीच आत्मीय संबंध की मिसाल देखने को मिला
1 min readन्यूज ब्रीफिंग (विस्तृत खबर अलग से)
बैगा आदिवासी समुदाय और प्रशासन के बीच आत्मीय संबंध की मिसाल देखने को मिला
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने बैगा आदिवासियों के साथ बिताया समय, साँस्कृतिक धरोहर से हुए रूबरू
बैगा जनजातियों के आर्थिक, समाजिक और शैक्षणिक विकास के लिए किए जा रहे विकासमूलक विशेष प्रयास
lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
कबीरधाम जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र पंडरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत कांदावानी के पाराटोला पटपर में बैगा आदिवासी समुदाय और प्रशासन के बीच आत्मीय संबंध की मिसाल देखने को मिला। जिले के कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समुदाय के बीच पहुंचकर एक आदिवासी परिवार श्री नंद लाल बैगा के घर उनके साथ बैठकर भोजन किया। इस अनोखे अवसर पर कलेक्टर ने श्री नंदलाल बैगा के घर में पहुंचकर न केवल उनके साथ भोजन का आनंद लिया, बल्कि उनके जीवन और सांस्कृतिक धरोहर से भी रुबरू हुए। कलेक्टर ने बैगा समुदाय के सांस्कृतिक जीवन और उनकी परंपराओं को करीब से देखा। यह पहल प्रशासन और आदिवासी समुदाय के बीच आपसी विश्वास और संबंध को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम पहल है। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, पंडरिया एसडीएम श्री संदीप ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री आर बी देवांगन ने बैगा परिवार के साथ बैठकर भोजन किया।