सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया के प्रबंध संचालक गौरीशंकर शर्मा हटाए गए,उत्तर कुमार कौशिक होंगे नए एमडी।
1 min readराज्य शासन के सहकारिता विभाग के अंतर्गत आज जारी आदेश में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया के एमडी गौरीशंकर शर्मा का स्थानांतरण कर सहायक पंजीयक श्री उत्तर कुमार कौशिक को कारखाना के एमडी पद पर प्रतिनियुक्त कर बड़ी जिम्म्मेदारी सौंपी गई है।
पिछले कई दिनों से लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में प्रबंध संचालक के पद में फेरबदल को लेकर चर्चाएं जोरो पर थी।आज सहकारिता विभाग के अवर सचिव द्वारा जारी आदेश में सहायक पंजीयक श्री उत्तर कुमार कौशिक को शक्कर कारखाना पंडरिया के नए एमडी के तौर पर पदस्थ किया गया है।