Mungeli News – जिला पंचायत सीईओ ने लोक गायिका रेखा देवार को प्रदान किया वाद्य यंत्र
1 min readजिला जनसंपर्क कार्यालय मुंगेली (छ.ग.)
समाचार
जिला पंचायत सीईओ ने लोक गायिका रेखा देवार को प्रदान किया वाद्य यंत्र
मुंगेली 30 अक्टूबर 2024// कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय ने लोक गायिका श्रीमती रेखा देवार और उनके दल को वाद्य यंत्र प्रदान किया। साथ ही दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने जिला पंचायत कार्यालय में पथरिया विकासखंड के ग्राम कुकुसदा की लोक गायिका श्रीमती देवार से हालचाल जाना और उन्हें हारमोनियम, बैंजो, तबला के साथ ढोलक वाद्य यंत्र प्रदान किया। इस अवसर पर पथरिया एसडीएम श्री बी. आर. ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
क्रमांक 10-91// सुजीत कुमार सिंह// चंद्राकर फोटो 01 से 02