अवैध शराब के खिलाफ कवर्धा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांच तस्कर गिरफ्तार
1 min read*थाना कोतवाली, कवर्धा, जिला कबीरधाम*
*दिनांक:* 13.11.2024
अवैध शराब के खिलाफ कवर्धा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांच तस्कर गिरफ्तार
Lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
कवर्धा पुलिस ने जिले में अवैध शराब के परिवहन और बिक्री पर लगाम कसते हुए एक बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान में पांच अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से कुल 156 पांव (28.80 लीटर) अवैध देशी शराब बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 17,160 रुपये है। यह कार्रवाई राज्य शासन की मंशा के अनुसार अवैध मादक पदार्थों और नशा के कारोबार पर रोक लगाने के उद्देश्य से की गई है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी:
1. *दौलत डहरिया* पिता भरत डहरिया, उम्र 21 वर्ष, निवासी बंदौरा, थाना कवर्धा
2. *अजय डहरिया* पिता शंकर लाला डहरिया, उम्र 22 वर्ष, निवासी बंदौरा, थाना कवर्धा
3. *कमलेश जोशी* पिता चेतन लाल जोशी, उम्र 30 वर्ष, निवासी मिनीमता चौक, थाना कवर्धा
4. *संजय साहू* पिता नोहर साहू, उम्र 32 वर्ष, निवासी खरबना, थाना कवर्धा
5. *तरुण सिंह* पिता राजकुमार कोसले, उम्र 20 वर्ष, निवासी सतनामी पारा, थाना कवर्धा
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह छवई (IPS) के कुशल नेतृत्व और *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल* तथा *प्रभारी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी *निरीक्षक लालजी सिन्हा* और *सायबर सेल प्रभारी आशीष कंसारी* ने एक सुनियोजित रणनीति बनाकर यह कार्रवाई की। इस अभियान के अंतर्गत कवर्धा नगर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में कई स्थानों पर सघन रेड और नाकेबंदी की गई, जिसके परिणामस्वरूप पांचों तस्करों को पकड़ा गया।
*कार्रवाई का विवरण:*
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के पास से विभिन्न स्थानों पर छिपाकर रखी गई कुल 28.80 लीटर अवैध देशी शराब, 156 पांव की मात्रा में अलग-अलग थैलों से बरामद की गई। प्रत्येक आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में अलग-अलग पांच मामले दर्ज किए गए हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
*उल्लेखनीय योगदान देने वाले अधिकारी और कर्मचारी:*
– *निरीक्षक:* लालजी सिन्हा
– *सहायक उप निरीक्षक:* बीरबल साहू, चंद्रभूषण सिंह, बंदे सिंह मरावी, चंद्रकांत तिवारी
– *प्रधान आरक्षक:* चंद्रकुमार साहू, वसीम अली
– *आरक्षक:* अजय वैष्णव, हिरेंद्र साहू, लक्ष्मण सिंह
– *सायबर सेल टीम:* प्र.आर. वैभव कल्चुरी, पीयूष मिश्रा, आरक्षक अमित ठाकुर, गज्जू राजपूत
इस सफलता के पीछे कवर्धा पुलिस टीम के सतर्कता, साहस, और कार्यकुशलता का महत्वपूर्ण योगदान रहा है