पांडातराई पुलिस ने अवैध जुआ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 व्यक्तियों को मौके पर गिरफ्तार किया है।
1 min read*थाना पांडातराई, जिला कबीरधाम*
*दिनांक:* 16.11.2024
Lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
पांडातराई पुलिस ने अवैध जुआ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 व्यक्तियों को मौके पर गिरफ्तार किया है। यह अभियान *पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह छवई (IPS)* के निर्देशन और *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल* तथा *अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री संजय ध्रुव* के मार्गदर्शन में संचालित किया गया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि *बड़ी वार्ड नंबर 4, पांडातराई* में अमर पांडे के घर के पीछे कुछ लोग ताश के पत्तों पर हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर थाना पांडातराई की पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा और 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
*जप्त सामग्री:*
– नकद राशि: ₹70,200/-
– 52 पत्तों का ताश सेट
– प्लास्टिक बोरी का एक टुकड़ा
– एक अधजली मोमबत्ती
– एक माचिस
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ *अपराध क्रमांक 248/2024* के तहत *धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिबंध अधिनियम, 2022* के अंतर्गत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।
*गिरफ्तार आरोपी:*
1. वीरेंद्र चंद्रवंशी पिता द्वारिका चंद्रवंशी, उम्र 37 वर्ष, निवासी सरईपतेरा, थाना पांडातराई
2. ललित चंद्रवंशी पिता रामजी चंद्रवंशी, उम्र 32 वर्ष, निवासी दशरंगपुर, थाना पांडातराई
3. संजय चंद्रवंशी पिता अयोध्या चंद्रवंशी, उम्र 35 वर्ष, निवासी चारभाटा, थाना पांडातराई
4. गोवर्धन चंद्रवंशी पिता घनश्याम चंद्रवंशी, उम्र 35 वर्ष, निवासी पूतकी कला, थाना पांडातराई
5. चंद्रप्रकाश पिता मनोज डाहिरे, उम्र 22 वर्ष, निवासी पांडातराई, थाना पांडातराई
6. राजकुमार पांडे पिता अर्जुन पांडे, उम्र 54 वर्ष, निवासी पांडातराई, थाना पांडातराई
7. अमर पांडे पिता शारदा पांडे, उम्र 48 वर्ष, निवासी पांडातराई, थाना पांडातराई
8. पिल्लू सतनामी पिता लक्ष्मण सतनामी, उम्र 50 वर्ष, निवासी पांडातराई, थाना पांडातराई
9. मनोज बंजारे पिता मानिकराम बंजारे, उम्र 34 वर्ष, निवासी पांडातराई, थाना पांडातराई
10. पुष्कर सिंह पिता वीरेंद्र सिंह, उम्र 59 वर्ष, निवासी दशरंगपुर, थाना पांडातराई
11. राजा गुप्ता पिता संतोष गुप्ता, उम्र 24 वर्ष, निवासी पांडातराई, थाना पांडातराई
12. दीप साहू पिता जलेश्वर साहू, उम्र 35 वर्ष, निवासी सरईपतेरा, थाना पांडातराई
13. संजय कुंभकार पिता मुन्ना कुंभकार, उम्र 34 वर्ष, निवासी पांडातराई, थाना पांडातराई
14. दुर्गेश बर्मन पिता दानीराम बर्मन, उम्र 30 वर्ष, निवासी पांडातराई, थाना पांडातराई
15. शिव प्रसाद साहू पिता फागू राम साहू, उम्र 48 वर्ष, निवासी डोंगरिया कला, थाना पांडातराई
*इस कार्रवाई में सम्मिलित पुलिस टीम:*
– *थाना प्रभारी:* निरीक्षक जनमेजय पांडे
– *प्रधान आरक्षक:* राधेश्याम चंद्रवंशी
– *आरक्षक:* जलेश्वर वर्मा, मनीष ठाकुर, सुरेश यादव
– *महिला स्टाफ:* रेखा कश्यप
*पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह छवई (IPS)* ने इस सफल कार्रवाई के लिए पुलिस टीम की सराहना की और जिले में अपराधों पर सख्त नियंत्रण के लिए पुलिस की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाईयां भविष्य में भी जारी रहेंगी और जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हरसंभव प्रयास करेगी।