कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी जिले के नागरिकों की समस्याएं, संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश
1 min readकलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी जिले के नागरिकों की समस्याएं, संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश
कवर्धा, 19 नवंबर 2024। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे नागरिकों, आमजनों से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण करने संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
आज जनदर्शन में ग्राम कवंलपुर निवासी अशोक भास्कर ने फसल को चोरी से काट कर ले जाने तथा न्यायालय के आदेश की अवमानना संबधी आवेदन दिया। कलेक्टर ने पुलिस विभाग के अधिकारी को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सुखचंद जोशी ने जमीन विवाद के संबंध में आवेदन दिया। कलेक्टर ने सहसपुर लोहारा तहसीलदार को जांच कर प्रकरण का निराकरण करने निर्देश दिए। ग्राम मड़मड़ा निवासी परमेश्वर विश्वकर्मा ने श्रमिक भुगतान के लिए आवेदन दिया, ग्राम पंचायत घुरकुण्डी के ग्रामीणों ने अनियमितता की जांच करने आवेदन दिया। कलेक्टर ने सभी प्रकरणों को गंभीरता से लिया और संबंधित अधिकारी को जांच कर निराकरण करने के निर्देश दिए। इस प्रकार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।