विद्यार्थियों को मिली नई उम्मीद, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने ग्राम मदनपुर और लालपुर में प्राथमिक शाला भवन का किया लोकार्पण
1 min readविद्यार्थियों को मिली नई उम्मीद, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने ग्राम मदनपुर और लालपुर में प्राथमिक शाला भवन का किया लोकार्पण
नए शाला भवन के उद्घाटन से ग्रामीण बच्चों को मिलेगा बेहतर शैक्षिक माहौल
Lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
कवर्धा, 21 नवंबर 2024। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज अपने प्रवास के दौरान कवर्धा विकासखंड के ग्राम मदनपुर और लालपुर में नवनिर्मित प्राथमिक शाला भवन का विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों और शिक्षकों को नए भवन की बधाई दी और उन्हें भविष्य में सफलता की शुभकामनाएं प्रदान की। उनके द्वारा किए गए इस उद्घाटन से दोनों गांवों में शिक्षा की सुविधाओं में सुधार होगाए जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा का अवसर मिलेगा।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार प्रदेश के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे इन विकास कार्यों से बच्चों के सर्वांगीण विकास में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। नए भवन से विद्यार्थियों को एक सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण मिलेगा, जिसमें वे अपने भविष्य का निर्माण कर सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज में बदलाव लाया जा सकता है और इसलिए सरकार शिक्षा के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इससे बच्चों की शैक्षिक प्रगति में वृद्धि होगी और वे अपने भविष्य के लिए बेहतर तैयारी कर सकेंगे।
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है और सरकार इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। प्राथमिक शाला भवन के निर्माण से गाँव के बच्चों को बेहतर शैक्षिक वातावरण मिलेगा। उन्होंने आशा जताई कि नए भवन से शिक्षकों और विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे शिक्षा के स्तर में सुधार होगा। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट, श्री रामकृष्ण साहू, श्री कैलाश चंद्रवंशी, जनपद सदस्य श्री रवि राजपूत, श्री ईश्वरी साहू, श्री नंद जायसवाल सहित शिक्षक, छात्र और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
नए शाला भवन पाकर छूम उठे विद्यार्थी
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के द्वारा ग्राम मदनपुर और लालपुर में प्राथमिक शाला भवन का लोकार्पण किए जाने के बाद विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। नए, सुसज्जित और सुविधाजनक शाला भवन को देखकर बच्चे बेहद उत्साहित थे। अब उन्हें बेहतर शिक्षा और आरामदायक वातावरण में पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा। विद्यार्थियों ने इस कदम को एक नई शुरुआत के रूप में देखा और उपमुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। नए भवन में मिलने वाली सुविधाओं ने उनकी उम्मीदों को पंख लगा दिए हैं।