नवागंतुक पुलिस कप्तान श्री धर्मेंद्र सिंह छवई का पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुष्पगुच्छ से किया गया स्वागत अभिनंदन।
1 min readनवागंतुक पुलिस कप्तान श्री धर्मेंद्र सिंह छवई का पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुष्पगुच्छ से किया गया स्वागत अभिनंदन।
कार्यालय के सभी शाखा में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारियों से रूबरू हुए पुलिस कप्तान।
जिला के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों का लिए बैठक, दिए आवश्यक निर्देश।
Lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर द्वारा दिनांक- 25.11.2024 क्रमांक एफ 1-3/2024/दो-गृह/भा.पु.से. राज्य शासन एतद्वारा भारतीय पुलिस सेवा के निम्नांकित अधिकारीगण का स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है। जिसमें कबीरधाम जिला के पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल (I.P.S.) का स्थानांतरण जिला कबीरधाम से सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर एवं कबीरधाम जिले के वर्तमान प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह छवई (I.P.S.) का स्थानांतरण सेनानी 15वी वाहिनी छ.स.बल बीजापुर से जिला कबीरधाम पुलिस अधीक्षक के पद पर नवीन पदस्थापन हुआ है।
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह छवई (IPS) के आज दिनांक-26.11.2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, उप. पुलिस अधीक्षक श्री संजय ध्रुव, उप. पुलिस अधीक्षक श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर एवं कार्यालयीन अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा नवीन प्रतिस्थापन के लिए पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया गया।
जिसके पश्चात पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह द्वारा स्वयं कार्यालय के समस्त शाखाओं में जाकर अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों से मुलाकात कर परिचय प्राप्त किए एवं कार्य प्रणाली को और भी बेहतर बनाने हेतु आवश्यक निर्देश भी दिया गया।
जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों का लिए बैठक दिए आवश्यक निर्देश पुलिस कप्तान श्री धर्मेंद्र सिंह द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों का बैठक लेकर सर्वप्रथम सभी को कबीरधाम पुलिस की एक अलग पहचान बनाने हेतु बेहतर से बेहतर कार्य करने निर्देशित करते हुए कहा गया, कि सभी अपने थाना चौकी के आसपास पूर्णतः साफ सफाई रखें, थाने में आने वाले पीड़ित का हर संभव मदद करने का प्रयत्न कर आरोपियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करें, अवैध शराब, अवैध गाँजा, जुआ, सट्टा, जैसे अपराधों पर पूर्णतः लगाम लगावें, थाना चौकी के अलग-अलग क्षेत्र में बीट प्रभारी नियुक्त करें, क्षेत्र में यदि किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्व हैं, तो उनके विरुद्ध सख्त से सख्त उचित वैधानिक कार्यवाही कर क्षेत्र को पूर्णतः अपराध मुक्त एवं ग्राम वासियों के बीच भय मुक्त वातावरण का निर्माण करने में अपना अहम योगदान देवें कहते हुए समस्त थाना चौकी प्रभारी से थाना/चौकी में जिन-जिन आवश्यक सामग्री/उपकरण/ फर्नीचर आदि की आवश्यकता है। की विस्तार पूर्वक जानकारी लेकर तत्काल सभी को उपलब्ध कराने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
उक्त बैठक में कबीरधाम जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, उप. पुलिस अधीक्षक श्री संजय ध्रुव, उप. पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका सिंह परिहार, उप. पुलिस अधीक्षक श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर, एवं कबीरधाम जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारी एवं कार्यालयीन अधिकारी/कर्मचारी उक्त बैठक में उपस्थित रहे।