महतारी वंदन योजना : 2 लाख 55 हजार 341 महिलाओं के खाते में पहली किश्त का अंतरण 10 मार्च को
1 min readमहतारी वंदन योजना : 2 लाख 55 हजार 341 महिलाओं के खाते में पहली किश्त का अंतरण 10 मार्च को
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा महतारी वंदन सम्मेलन से वर्चुअल जुड़कर महिलाओं को सम्बोधित करेंगे
कवर्धा – 09 मार्च 2024। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर में 10 मार्च को प्रदेश की राजधानी रायपुर के साथ सभी जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय, नगरीय निकाय क्षेत्रों में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी नई दिल्ली से प्रदेश की माताओं को वर्चुअल रूप से कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय एवं नगरीय निकायों में आयोजित कार्यक्रमों से सीधे वर्चुअल जुड़कर लोगों को संबोधित करेंगे और हितग्राहियों से सीधा संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री की विशेष उपस्थिति में महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं के साथ-साथ कबीरधाम जिले के 2 लाख 55 हजार 341 महिलाओं के खाते में डी.बी.टी. के माध्यम से पहली किश्त का अंतरण किया जाएगा। इससे प्रत्येक माह महिलाओं के खाते में एक हजार रूपये आएंगे। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए निर्देश दिए हैं।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी दोपहर 2 बजे वर्चुअल माध्यम से प्रदेश की महिलाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय भी संबोधित करेंगे साथ ही उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कवर्धा के ऑडिटोरियम में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करेंगे। पांडातराई के हाईस्कूल में आयोजित महतारी वंदन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती भावना बोहरा शामिल होगी। जिला स्तर के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशील रामकुमार भट्ट, जनपद अध्यक्ष श्रीमती इंद्राणी चंद्रवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। इसी प्रकार जिले में सात अलग-अलग जगह में आयोजित इस कार्यक्रम में संबंधित जनपद अध्यक्ष सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री आनंद तिवारी ने बताया कि पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में दोपहर 12 बजे से जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। वही सभी परियोजना में भी कार्यक्रम का आयोजन होगा। उन्होंने बताया की पांडातराई परियोजना अंतर्गत हाईस्कूल में, बोड़ला परियोजना अंतर्गत मंगल भवन में, लोहारा परियोजना अंतर्गत जनपद सामुदायिक भवन में, पंडरिया परियोजना अंतर्गत जनपद कार्यालय भवन में, पिपरिया परियोजना अंतर्गत नगर पंचायत भवन में और इंदौरी परियोजना अंतर्गत नगर पंचायत भवन में कार्यक्रम आयोजित होगा।
मोदी की गारंटी को किया जा रहा पूरा, महिलाओं को 12 हजार रूपए वार्षिक प्राप्त होगा
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रदेश की जनता को दी गई गारंटी को पूरा करते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 01 मार्च 2024 से नवीन महतारी वंदन योजना लागू की गई है। योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को एक-एक हजार रूपए की मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस प्रकार महिलाओं को 12 हजार रूपए वार्षिक प्राप्त होगा। योजना के तहत 10 मार्च को पहली बार सहायता राशि दी जाएगी। इससे प्रदेश में लगभग 70 लाख से अधिक महिलाएं लाभान्वित होंगी।
जिले में इस योजना के तहत पात्र हितग्राहियों की संख्या 2 लाख 55 हजार 341
महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री आनंद तिवारी ने बताया कि जिला स्तर पर अंतिम पात्र सूची का प्रकाशन कर लिया गया है। जिले में इस योजना के तहत पात्र हितग्राहियों की संख्या 2 लाख 55 हजार 341 है, जिसमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त लाभार्थियों की संख्या 34 हजार 754 है।