अभियान चलाकर महतारी वंदन योजना के आवेदकों का आधार सीडिंग कराएं : कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे
1 min readअभियान चलाकर महतारी वंदन योजना के आवेदकों का आधार सीडिंग कराएं : कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे
महतारी वंदन योजना : दावा आपत्ती के लिए प्राप्त आवेदनों पूरी संवेदनशिलता और बारिकी से परीक्षण करेंं : कलेक्टर
कवर्धा, 27 फरवरी 2024। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज समय सीमा की बैठक में राज्य शासन की प्राथमिकता में शमिल महतारी वंदन योजना के तहत प्राप्त हुए आवेदनों के दावाआपत्ति के निराकरण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होने कहा कि महतारी वंदन योजना राज्य शासन की प्र्राथमिकता में शामिल महत्वपूर्ण योजना है। किसी भी पात्र हितग्राही इस महत्वकांक्षी योजना से वंचित नहीं होनी चाहिए। इस योजना के तहत दावा आपत्ति के लिए प्राप्त आवेदनों का पूरी संवेदनशिलता और बारीकी की परीक्षण होनी चाहिए। बैठक में बताया गया कि जिले में महतारी वंदन योजना के लाभ के लिए 2 लाख 55 हजार 932 आवेदन प्राप्त हुए है। आवेदन लेने की प्रक्रिया की समय सीमा समाप्त हो गई है, अब दावा आपत्ति के प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। अब तक 1267 आवेदनों में आपत्तियां आई है। कलेक्टर ने इस दावाआपत्ति के लिए प्राप्त आवेदनों का बारिकी से परीक्षण कर निराकरण करने के निर्देश दिए है। बैठक में बताया गया कि इस योजना के तहत आवेदकों को उनके बैंक खाता का आधार सीडिंग अनिवार्य है, लेकिन आवदनों के परीक्षण के दौरान यह भी जानकारी सामने आई की उन आवेदनों में 21 हजार 186 आवेदनों का आधार सीडिंग नहीं हो पाई है। कलेक्टर श्री महोबे ने महिला एवं बाल विकास विभाग और लीड बैंक अधिकारी को एक अभियान चलाकर आवेदकों को बैंक खाता का उनके आधार सीडिंग कराने के लिए निर्देशित किया है। कलेक्टर ने कहा कि बैंक खाता का आधार सीडिंग होना बहुत अनिवार्य,इस लिए इस कार्य को बहुत गंभीरता से करें। बैठक में वन मंडलाधिकारी श्री चूड़ामणि सिहं, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कोडौ, कवर्धा अनुविभागीय अधिकारी श्री अनुपम टोप्पो, पंडरिया श्री संदीप ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री रितुराज सिंह बिसेन, सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन आगामी 3 मार्च को
कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग में संचालित मुख्यमंत्री सामुहिक कन्या विवाह योजना के तहत आगामी 3 मार्च को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह की तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को इस योजना के तहत सामूहिक विवाह के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। है। इस योजना के लाभ के लिए आवेदन संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक और जिले में विभाग के नौ परियोजना कार्यालयों में जमा कर सकते है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आंनद तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह कवर्धा में आयोजित होनी वाली। कलेक्टर श्री महोबे ने इस योजना के क्रियान्वयन के लिए पर्याप्त स्थल, सुरक्षित भवन और अन्य आवश्यक तैयारियों शुरू करने के निर्देश दिए है।
जिले में प्रभु रामलाल अयोध्या दर्शन के लिए आवेदन लेने की प्रकिया शुरू
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने राज्य शासन द्वारा संचालित प्रभू राम लला अयोध्या दर्शन योजना क्रियान्वयन की समीक्षा की। जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल ने बताया कि प्रभू श्री रामलला दर्शन योजना का क्रियान्वन शुरू हो गया है। योजना के कियान्वयन के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में सात विभागों की संयुक्त समिति बनाई गई है। ग्राम एवं नगरीय निकायों स्तर पर आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस योजना के लाभ के लिए प्राप्त आवेदनों की लॉटरी पद्धति से हितग्राहियों का चयन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ के मुल निवासी को उनके जीवन कॉल में एक बार प्रभू राम लला अयोध्या दर्शन कराया जाएगा।
कलेक्टर श्री महोबे ने बैठक में प्रधानमंत्री जनमन योजना, महतारी वंदन योजना, उज्जवला योजना और श्रम विभाग में अंसगठित और संगठित पंजीकृत कर्मकारों के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा की। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री जनमन योजना की क्रियान्यन और उनके मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी है। उन्होने संबंधित अधिकारियों को उनके ग्रामों में पीएम जनमन योजना की सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए है।
थल सेना के अग्निवीर के लिए 22 मार्च तक कर सकते है आवेदन
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे समय सीमा की बैठक में जिले के शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार के सुनहने अवसर प्रदान करने और उन अवसरों में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला रोजगार अधिकारी को आवश्ययक निर्देश दिए है। जिला रोजगार अधिकारी श्री प्रमोद जैन ने बताया कि अग्निवीर (थलसेना) के लिए 13 फरवरी 2024 से 22 मार्च 2024 तक ऑनलाईन आवेदन लिया जाना है। कलेक्टर ने इसके लिए अधिक से अधिक शिक्षित युवाआें को रोजगार के अवसर को बताने और इसका प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी को भी निर्देशित किया है।