Mungeli News -जिले में अब तक 12 हजार 323 बच्चों को कराया गया न्योता भोज
1 min readजिला जनसंपर्क कार्यालय मुंगेली (छ.ग.)
समाचार
जिले में अब तक 12 हजार 323 बच्चों को कराया गया न्योता भोज
सामुदायिक भागीदारी को मिल रहा बढ़ावा
Lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
मुंगेली 28 नवम्बर 2024// प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना में समुदाय की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप न्योता भोजन की अवधारणा रखी गई है। बच्चों को स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन प्रदान करने के लिए शुरू की गई इस योजना के तहत जिले के विभिन्न स्कूलों एवं छात्रावासों में अब तक 134 न्योता भोज का आयोजन किया जा चुका है। इसके माध्यम से 12 हजार 323 बच्चों को लाभान्वित किया जा चुका है। न्योता भोज में खीर, पूड़ी, मिठाई सहित तरह-तरह के पकवान परोसे जाते हैं।
आदिवासी कन्या छात्रावास रामगढ़ से हुई इसकी शुरूआत
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव के जन्मदिवस के अवसर पर जिले के ग्राम रामगढ़ स्थित आदिवासी कन्या छात्रावास में सबसे पहले न्योता भोज का आयोजन किया गया, जहां कलेक्टर श्री राहुल देव ने बच्चों को भोजन परोसा और उनके साथ बैठकर भोजन किया। इसी तरह ग्राम खेढ़ा में नव निर्मित आदिवासी कन्या आश्रम में 06 मार्च को न्योता भोज का आयोजन किया गया, इसमें मुंगेली विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले और कलेक्टर ने वहां बालिकाओं के साथ बैठकर भोजन किया। इसके साथ ही जिले के विभिन्न स्कूलों और छात्रावासों में न्योता भोज का आयोजन कर बच्चों को लाभान्वित किया जा चुका है।
त्योहारों एवं विशेष अवसरों पर स्कूलों में करा सकते हैं न्योता भोज
न्योता भोज, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना को सामुदायिक भागीदरी से समृद्ध बनाने की एक अभिनव पहल है। कोई भी व्यक्ति या संगठन विभिन्न त्योहारों एवं अवसरों जैसे जन्मदिन, राष्ट्रीय पर्व आदि पर्व पर बच्चों के लिए भोज का आयोजन कर सकता है। इसमें न केवल भोजन बल्कि पूरक पोषण जैसे मिठाई, फल और अंकुरित अनाज का योगदान किया जा सकता है। इस पहल ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को न केवल स्वादिष्ट भोजन का आनंद दिलाया है, बल्कि उनके जीवन में खुशियों का नया अध्याय भी जोड़ा है।
क्रमांक 11-88// सुजीत कुमार सिंह// चंद्राकर फोटो 01