Mungeli News – वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले में खनिज संसाधनों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के मामले में 87 प्रकरण दर्ज, 28 लाख रूपए से अधिक की हुई वसूली
1 min readजिला जनसंपर्क कार्यालय मुंगेली (छ.ग.)
समाचार
वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले में खनिज संसाधनों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के मामले में 87 प्रकरण दर्ज, 28 लाख रूपए से अधिक की हुई वसूली
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित
Lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
मुंगेली 02 दिसम्बर 2024// कलेक्टर श्री राहुल देव श्री राहुल देव की अध्यक्षता में जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने जिले में खनिज संसाधनों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण एवं उस पर हुई कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने खनिज संसाधनों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर आगे भी कार्रवाई जारी रखने की बात कही। बैठक में बताया कि जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 में अवैध उत्खनन के 18 प्रकरणों पर 07 लाख 38 हजार 643 रूपये, अवैध परिवहन के 55 प्रकरणों पर 13 लाख 06 हजार 30 रूपये और अवैध भण्डारण के 14 प्रकरणों पर 07 लाख 82 हजार 152 रुपये की समझौता राशि वसूल की गई, जो प्राप्त लक्ष्य 30 लाख रूपए का 92.36 प्रतिशत है।
जिला खनिज अधिकारी श्रीमती ज्योति मिश्रा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले में खनिज संसाधनों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के मामले में 87 प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं 28 लाख रूपए से अधिक की राजस्व वसूली की गई है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर एवं एसपी के निर्देशानुसार राजस्व, माइनिंग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा खनिज संसाधनों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। खनिज अमलों द्वारा परिवहन विभाग के साथ मिलकर समय-समय पर वाहनों की जांच एवं कार्यवाही की जाती है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी और टास्क फोर्स समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।