Mungeli News – नगर पालिका सीएमओ श्री आशीष तिवारी ने बताया कि शिविर में जिले के विभिन्न 17 प्रमुख विभागों में कुल 155 मांग एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।
1 min readनगर पालिका सीएमओ श्री आशीष तिवारी ने बताया कि शिविर में जिले के विभिन्न 17 प्रमुख विभागों में कुल 155 मांग एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। लाइवलीहुड कॉलेज से 05, राजस्व विभाग से 20, विद्युत विभाग से 03, स्वास्थ्य विभाग से 34, श्रम विभाग से 06 तथा नगर पालिका मुंगेली से 70 विभिन्न मांग एवं शिकायत आवेदन किया गया, जिसमें से 02 मांग तत्काल निराकृत किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका द्वारा गोपाल स्वीट्स के पीछे कच्ची नाली खुदवाकर जल भराव की समस्या का निदान के साथ-साथ लंबे समय से लंबित विजय जायसवाल के घर से सुंदर साहू के घर तक सी सी रोड निर्माण तत्काल प्रारंभ कराया गया। दीनदयाल वार्ड, वार्ड क्रमांक- 12 निवासी कुन्ती बाई पांडे, पति- शीतला प्रसाद पांडे का वृद्धा पेंशन बनाया गया।