Mungeli News – अधिक से अधिक किसानों को फसल बीमा में शामिल करें – कलेक्टर
1 min readजिला जनसंपर्क कार्यालय मुंगेली (छ.ग.)
समाचार
अधिक से अधिक किसानों को फसल बीमा में शामिल करें – कलेक्टर
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित
Lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
मुंगेली 06 दिसम्बर 2024// प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत कृषकों को जागरूक करने तथा अधिक से अधिक किसानों को बीमा आवरण में लाने के लिए कार्यालय उपसंचालक कृषि के सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कलेक्टर श्री राहुल देव और पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने मैदानी अमले को अधिक से अधिक किसानों को फसल बीमा में शामिल करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कार्यशाला में उपस्थित किसानों को रबी मौसम की अधिसूचित फसल चना, गेहूं सिचिंत व असिचिंत, राई, सरसों एवं अलसी फसल को प्राकृतिक आपदा से बचाने के लिए फसल बीमा कराने की समझाईश दी। इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री एम. आर. तिग्गा, सहायक संचालक श्रीमती वीणा ठाकुर एवं सुमान सिंह पैकरा सहित संबंधित अधिकारी और किसान मौजूद रहे।
क्रमांक 12-32// चंद्राकर फोटो