माध्यमिक शाला केसरी गोदान में बाल कैबिनेट का गठन किया गया इसमें छात्र-छात्राओं को फेवरेट में रखा गया
1 min readमाध्यमिक शाला केसरी गोदान में बाल कैबिनेट का गठन किया गया इसमें छात्र-छात्राओं को फेवरेट में रखा गया
lok seva news 24 Bureau chief – Digvendra Gupta
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केसरी गोदान में बाल कैबिनेट का गठन किया गया इसमें छात्र-छात्राओं को फेवरेट में रखा गया कैबिनेट में प्रधानमंत्री कैलाश पटेल शिक्षा मंत्री आलोक पटेल स्वच्छता मंत्री सकीना पटेल मध्यान भोजन व्यवस्था मंत्री गायत्री पटेल खेल मंत्री दिव्या भारती धुर्वे समेत अन्य बच्चों को सहयोगी के रूप में रखा गया ।प्रधान पाठक विजय चंदेल ने बताया कि लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कैसे होता है बच्चों को सिखाया गया । चुनाव के पूर्व नामांकन नाम उठाने का समय दिया गया । पीठासीन अधिकारी विजय चंदेल अधिकारी क्रमांक एक में लतीफ खान अधिकारी क्रमांक दो में रामायण प्रसाद ओग्रे अधिकारी क्रमांक तीन तुलसी प्रसाद धुर्वे नियुक्त कर चुनाव संपन्न कराया गया ।जोनल के रूप में प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक शिवकुमार बंजारे ने अपनी भूमिका निभाई । प्राप्त मतों की गिनती कर प्रणाम की घोषणा की गई तत्पश्चात पदाधिकारी को शपथ दिलाया गया । प्रधान पाठक चंदेल जी ने बताया कि शिक्षा मनुष्य जीवन के लिए अति आवश्यक है शिक्षा से व्यक्ति का चौमुखी विकास होता है साथ ही देश सेवा और देश प्रेम को विशेष बल मिलती है।