बालिकाओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत कुल 92 सायकल का वितरण किया गया।
1 min readलोक सेवा न्यूज़ 24 सम्पादक – दिग्वेंद्र गुप्ता 26/09/2024
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुल्लापुर बाजार में शाला विकास समिति के अध्यक्ष विवेक तिवारी, सरपंच रूखमणी साहू और प्राचार्य मंजुला तिवारी के उपस्थिति में कक्षा 9 वी के 64 और कक्षा 10 वी के 28 बालिकाओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत कुल 92 सायकल का वितरण किया गया। बच्चे सायकल पाकर खुशी से झूम उठे। शाला विकास समिति के अध्यक्ष विवेक तिवारी ने कहा की यह शासन की महती योजना है। प्राचार्य मंजुला तिवारी ने कहा की बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने में यह योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। सरपंच रूखमणी साहू ने कहा की सायकल मिलने से बालिकाओं को स्कूल आने जाने में सुविधा होगी। इस अवसर पर संस्था के सभी शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित थे।