चार ज़िलों में एसीबी की ताबड़तोड़ कार्यवाही; ऐसे करें शिकायत
1 min readचार ज़िलों में एसीबी की ताबड़तोड़ कार्यवाही; ऐसे करें शिकायत
लोक सेवा न्यूज़ 24 सवांददाता 18 मई 2024
Chhattisgarh ACB in Action:- 2005 बैच के आईपीएस अमरेश मिश्रा (IPS Amresh Mishra) के एसीबी चीफ (Anti corruption Beuro, Chief) बनते ही छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचारियों के ख़िलाफ़ ताबड़तोड़ कार्यवाही हो रही है। शुक्रवार 17 मई को एक ही दिन में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने कोंडागांव, बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर जिलों में चार अलग-अलग ट्रैप कार्रवाई कर कार्यपालन अभियंता, राजस्व निरीक्षक, डिप्टी रेंजर, सहायक संचालक व सहायक मानचित्रकार को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।
अमरेश कुमार मिश्रा (भा.पु.से.
निदेशक, एसीबी
कार्यपालन अभियंता पचास हज़ार की घूस लेते पकड़े गये:-
कोंडागांव। एसीबी की कार्यवाही की शुरुआत कोंडागांव जिले से हुई थी। कोंडागांव जिले में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता टीआर मेश्राम के शासकीय बंगले में एसीबी की टीम ने छापामार कार्यवाही की। कार्यपालन अभियंता द्वारा विभाग में सप्लीमेंट्री कार्य के एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत ठेकेदार तुषार देवांगन से मांग रहे थे। ठेकेदार की शिकायत के बाद एसीबी ने पहले पुष्टि की फिर आज सुबह-सुबह कार्यपालन अभियंता के शासकीय निवास में 50 हजार रुपए कैश रिश्वत लेते कार्यपालन अभियंता को गिरफ्तार किया है