Mungeli News – अवैध धान परिवहन पर कार्यवाही
1 min readअवैध धान परिवहन पर कार्यवाही
Lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
पथरिया :शासन के महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर सभी धान उपार्जन केंद्रों में 14 नवंबर से सुचारू रूप से धान खरीदी प्रारंभ हो गया है। कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार राजस्व विभाग की टीम गठित कर उपार्जन केंद्रों में अवैध धान खपाने वाले कोचियों एवं अनाधिकृत से परिवहन, भण्डारण किये जाने वाले के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इस कड़ी में आज अनुविभाग अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी पथरिया के द्वारा तहसीलदार, खाद्य निरीक्षक एवं मण्डी निरीक्षक की टीम ने अवैध धान खपाने व परिवहन करने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए नगर पंचायत पथरिया के व्यापरी ओम ट्रेडिंग परिसर से 280 क्विंटल धान जप्त किया गया है तथा 16 नवंबर को खाद्य निरीक्षक, मंडी निरीक्षण एवं राजस्व विभाग पथरिया के संयुक्त जाँच दल द्वारा मंडी अधिनियम 1972 (क्रमांक 24 सन 1973 ) संशोधित अधिनियम 2000 की धारा 19 के उल्लंघन पाये जाने पर डडसेना ट्रेडर्स से 32.0 क्विं, ओम ट्रेडर्स से 8.0 क्विंटल, आशीर्वाद ट्रेडर्स से 10.0 क्विंटल एवं किशन कुमार ट्रेडर्स से 20.0 क्विटल कुल 70.0 क्विंटल धान जप्ती की कार्यवाही की गयी है एवं संबंधितों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार श्रीमति छाया अग्रवाल सहित राजस्व अमला, खाद्य निरीक्षक सुश्री भानुप्रिया नंदकर, मण्डी निरीक्षक श्री ध्रुव और संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे I