अवैध शराब बिक्री पर हुई कार्रवाई ग्राम खपरीखुर्द से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त
1 min readअवैध शराब बिक्री पर हुई कार्रवाई
ग्राम खपरीखुर्द से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त
lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
मुंगेली 09/10/2024// कलेक्टर श्री राहुल देव के द्वारा जिले में अवैध शराब की बिक्री पर कार्रवाई करने के निर्देश लगातार दिए जाते रहे हैं। इसी क्रम में जिला आबकारी अधिकारी श्री जे.पी. एन दीक्षित के मार्गदर्शन में अवैध शराब की बिक्री पर कार्रवाई करते हुए ग्राम खपरी खुर्द थाना चिल्फी से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की गई है।डी.ई.ओ. श्री दीक्षित ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम खपरी खुर्द थाना चिल्फी के टेकराम चतुर्वेदी के मकान में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। लोरमी आबकारी उप निरीक्षक श्री संजय सिंह मरकाम के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम को मौके पर जांच के लिए भेजा गया और मौके से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की गई। डी.ई.ओ. श्री दीक्षित ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) ,34(2) एवम 59(क) गैरजमानतीय अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।