Mungeli News – समय-सीमा में लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें: अपर कलेक्टर
1 min readजिला जनसंपर्क कार्यालय मुंगेली (छ.ग.)
समाचार
समय-सीमा में लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें: अपर कलेक्टर
Lok seva News Bureau Chief – Digvendra Gupta
मुंगेली 26 नवम्बर 2024// कलेक्टर श्री राहुल के निर्देशानुसार अनुसार अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पांडेय तिवारी ने जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की। इस दौरान जनदर्शन, कॉल सेंटर सहित महत्वपूर्ण आवेदनों, कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत आवेदनों और शासन स्तर से प्रेषित पत्रों के निराकरण की स्थिति की जानकारी ली और लंबित प्रकरणों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लंबित प्रकरणों के निराकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसका समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
क्रमांक 11-72// सुजीत कुमार सिंह// चंद्राकर फोटो 16