ग्राम नेउरगाँव कला के वार्ड नंबर 7 के समस्त निवासी द्वारा बोड़ला विद्युत् विभाग के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी
1 min readग्राम नेऊरगांव कला के वार्ड नंबर 7 मे लाईट की समस्या है केबल होने के बाद भी लाईन बार बार बंद हो रहा है क्योंकि ग्राम नेउरगांव कला में जो लाइन सप्लाई आ रहा है वह स्कूल के लिए लगा था जिसको आधा गांव मे जोड़ा गया है लेकिन लोड ज्यादा होने के वजह से बार बार टांसफार्मर ट्रीप हो रहा है।वार्ड नंबर 7 जिसका पोल पहले से दुसरे ट्रांसफार्मर के पोल से जुड़ा है जो तरेगांव रोड वार्ड नंबर 6 में जो ट्रांसफॉर्मर 100 kv का है उसमे सिर्फ 50 से 60 घर हैं जिसमें लोड नहीं है जिसका पोल वार्ड नंबर 7 से जुड़ा हुआ है उसमे सभी वार्ड नंबर 7 के लोग एकत्रित होकर इंजीनियर के द्वारा केबल को जुडवाया गया है।जिसका सिर्फ 10 घर वाले ही उस कनेक्शन का उपयोग करेंगे। लेकिन ग्राम के किसी व्यक्ति विशेष द्वारा विद्युत विभाग के किसी कर्मचारी को बार बार फोन लगाकर कनेक्शन काटना है करके बोला जा रहा है जिसके बाद विद्युत विभाग के एक कर्मचारी द्वारा लाइन काटना है करके बोला जा रहा है।
वार्ड नंबर 7 के सभी निवासी का सवाल यह है कि 10 घर के विद्युत प्रयोग से लोड बढ जाएगा क्या या किसी व्यक्ति विशेष के फायदा के लिए एसा किया जा रहा है??अगर केबल काटा गया तो पुरा वार्ड वाले लोग पुरे परिवार सहीत लगभग 60 से 70 की संख्या मे विद्युत् विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे या तो हमारे वार्ड के लिए अलग से टांसफार्मर लगाया जाए या फिर जब तक नया टांसफार्मर नहीं लगता केबल को वार्ड नंबर 6 के ट्रांसफार्मर में जिसका लोड कम है उसके पोल से जुड़े रहने दें। ट्रांसफार्मर सरकारी है किसी व्यक्ति विशेष का नहीं है और जिसको ज्यादा जरूरत है समस्या हो रहा है तो प्राईवेट ट्रान्सफार्मर लगा लें।अगर मांग पुरा नहीं हुआ तो विद्युत् विभाग बोड़ला के खिलाफ उग्र आंदोलन होगा।जिसका जिम्मेदार स्वयं विद्युत विभाग बोड़ला होगा।