सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रश्मि वर्मा ने मतगणना स्थल की तैयारियों का किया अवलोकन
1 min readसहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रश्मि वर्मा ने मतगणना स्थल की तैयारियों का किया अवलोकन
कवर्धा, 22 मई 2024। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के कबीरधाम जिले के विधानसभा क्षेत्र 71 पंडरिया और 72 कवर्धा के लिए होने वाली मतगणना स्थल और स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रश्मि वर्मा ने किया। श्रीमती रश्मि वर्मा ने आज कवर्धा के कृषि उपज मंडी परिसर अंतर्गत मतगणना स्थल की तैयारियों का अवलोकन किया।
सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती वर्मा ने जिले के विधानसभा क्षेत्र 71 पंडरिया और 72 कवर्धा के लिए होने वाली मतगणना के लिए यहां की जा रही तैयारियों का अवलोकन किया। इसके साथ ही स्ट्रांगरूम की सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने मतगणना स्थल पर सीसीटीव्ही कैमरे तथा तैनात सुरक्षा बल, मतगणना तथा डाक मतपत्रों की गणना की तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विधानसभावार मतगणना हॉल पर आधार भू-संरचना, टेबल की तैयारी, मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, मीडिया सेंटर में आवश्यक सुविधाएं व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। मतगणना दिवस के दिन मतगणना कार्य में लगे अधिकारियों सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं में लगे सभी कर्मचारियों को पास जारी करने के निर्देश दिए। मतगणना कक्ष पर राजनीतिक दलों के एजेंटो के लिए समुचित बैठक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम कवर्धा श्री आशीष अनुपम टोप्पो, डिप्टी सुश्री आकांक्षा नायक सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।