भारत स्काउटस एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्यMungeli News – मुख्य आयुक्त ,डॉ सोमनाथ यादव जी के निर्देशानुसार *भारत स्काउट गाइड जिला परिषद मुंगेली की बैठक सम्पन्न, परिषद का पुनरगठन और नई योजनाओं का निर्धारण*
1 min readभारत स्काउटस एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य आयुक्त ,डॉ सोमनाथ यादव जी के निर्देशानुसार *भारत स्काउट गाइड जिला परिषद मुंगेली की बैठक सम्पन्न, परिषद का पुनरगठन और नई योजनाओं का निर्धारण*
lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
मुंगेली, 28 अगस्त 2024: भारत स्काउट गाइड जिला परिषद मुंगेली की बैठक राज्य मुख्य आयुक्त सोमनाथ यादव के निर्देशानुसारआज सम्पन्न हुई, जिसमें जिला परिषद का विधिवत पुनरगठन किया गया। इस बैठक में सर्वसम्मति से जेठमल कोटडिया को जिला अध्यक्ष,जिलामुख्य आयुक्त श्री राणा प्रताप सिंह , उपाध्यक्ष श्री शैलेंद्र तिवारी,श्री राम शरण यादव, और संजय त्रिपाठी को जिला उपाध्यक्ष, और श्री संतोष यादवजी को जिला कोषाध्यक्ष चुना गया।
बैठक में सदस्यता अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया, जिसमें आजीवन सदस्यता (5 वर्ष) के लिए 1100 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। इसके अलावा, 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले के शिक्षकों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। 2 अक्टूबर को जिला स्तर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन कलेक्ट्रेट जनदर्शन कार्यालय में करने का भी निर्णय हुआ।
जिला प्रशिक्षण केंद्र धर्मपुरा का निरीक्षण करने हेतु तिथि निर्धारित की गई और तृतीय सोपान एवं जिला रैली आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त, जिला परिषद भारत स्काउट गाइड के बैनर तले जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन संकुल स्तर से ब्लॉक स्तर तक और फिर जिला स्तर पर करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से जिला सचिव स्काउट गाइड आकाश परिहार, प्राचार्य आई पी यादव (सेजेस दाउपार मुंगेली), जिला संगठन आयुक्त स्काउट मोरजध्वज सप्रे, जिला प्रशिक्षण आयुक्त राजेंद्र दिवाकर, जिला संगठन आयुक्त गाइड सुश्री रोहिणी ठाकुर, विकासखंड सचिव लोरमी युगल राजपूत, और विकासखंड सचिव मुंगेली मोनू बेलदार उपस्थित थे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के प्रत्येक स्कूल में स्काउट गतिविधियों का संचालन सुनिश्चित किया जाए ताकि छात्रों और शिक्षकों में सामाजिक सरोकार की भावना, देशभक्ति की भावना और उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास हो सके। साथ ही, ज्यादा से ज्यादा छात्रों को राज्यपाल और राष्ट्रपति परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
उपरोक्त जानकारी जिला सचिव आकाश परिहार द्वारा दिया गया ।