थाना भोरमदेव – पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रार्थी से₹30000 जबरन लूट करने गाली गुप्तार करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर पुलिस हिरासत में लेना।
1 min readप्रेस विज्ञप्ति,,
थाना भोरमदेव दिनांक 23 5 2024
1 थाना भोरमदेव पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रार्थी से₹30000 जबरन लूट करने गाली गुप्तार
करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर पुलिस हिरासत में लेना।
2 आरोपी मनोहर राय पिता पूनऊ राय उम्र 38 वर्ष निवासी राजा नवागांव द्वारा प्रार्थी मोहम्मद सना निवासी कुंडा के पहने शर्ट जेब से जबरन 30000रु, लूट कर फरार होना
3, आरोपी से लूट के मसुरूका जप्त करना आरोपी को विधिवत गिरफ्तार
कर रिमाड पेश कर जेल दाखिल करना
दिनांक 23 मई 2024// को आरोपी मनोहर राय ने प्रार्थी मोहम्मद सना निवासी कुंडा को परिचित होने से फोन करके राजा नवागांव पार्टी बनाएंगे कहकर बुलाया था एवं शाम को करीब 6:00 बजे प्रार्थी एवं एक अन्य गवाह बाजार के पास मनोहर राय से मिले मनोहर राय ने तालाब के पास बकरा बनाए हैं कहकर ले गया वहां पर कुछ लोग ताश खेल रहे थे आरोपी भी ताश खेला रुपए हार गया तब प्रार्थी मोहम्मद सना के पास आकर रुपए मांगने लगा प्रार्थी रुपए न देने पर आरोपी द्वारा गाली गुप्तार कर प्रार्थी के हाथ को जबरन पकड़ा और प्रार्थी के पहने शर्ट जेब से₹30000 को खींचकर लूट लिया और फरार हो गया प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना भोरमदेव में अपराध क्रमांक 3 / 2024 धारा 392 294 आईपीसी कायम कर विवेचना में लिया गया फरार आरोपी मनोहर राय को सतनामी पारा राजा नवागांव में पता तलाश कर मिलने पर पुलिस हिरासत में लेकर थाना लाकर बारीकी से पूछताछ किया गया जो अपराध घटित करना कबूल किया आरोपी के द्वारा लूट के₹20000 पेश करने पर जप्त किया गया एवं ₹10000 को खाने-पीने एवं शराब पीने में खर्च होना बताया आरोपी को विधिवत्त गिरफ्तार कर आज दिनांक 23 5 2024 को न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बीआर बिसन एवं प्रधान आरक्षक आदित्य कृषि संतोष साहू कुमान सिंह आरक्षक राजेश जायसवाल का विशेष योगदान रहा।