नमस्कार , हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9425213652 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
Breaking

बिलासपुर – घूसखोर आरआई संतोष देवांगन निलंबित, सीमांकन करने मांगी थी रिश्वत, ACB की कार्यवाही के बाद हुआ सस्पेंड.

1 min read
Listen to this article

घूसखोर आरआई संतोष देवांगन निलंबित, सीमांकन करने मांगी थी रिश्वत, ACB की कार्यवाही के बाद हुआ सस्पेंड..

लोक सेवा न्यूज़ 24 सवांददाता


बिलासपुर – संतोष कुमार देवांगन, राजस्व निरीक्षक, भू-अर्जन शाखा तहसील बिलासपुर एवं अतिरिक्त प्रभारी रा०नि०सं० जूना बिलासपुर, तहसील को बिलासपुर को एन्टी करप्शन ब्यूरो, बिलासपुर द्वारा गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा पी०सी०एक्ट 1983 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही किये जाने के बाद इनको छत्तीसगढ़ सिविल सेवाएँ (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम-9 के अधीन तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

आपको बता दे कि तोरवा निवासी से रिश्वत की मांग करना भू-अर्जन शाखा प्रभारी को महंगा पड़ा। पीड़ित प्रवीण कुमार तरुण की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को आरआई संतोष देवांगन को रंगे हाथों घूस लेते गिरफ्तार किया। तहसील कार्यालय के भू-अर्जन शाखा में जमीन अधिग्रहण के बाद मुआवजा राशि सहित रिकॉर्ड दुरूस्ती का काम होता है।

जूना बिलासपुर के आर आई का प्रभार भी संतोष देवांगन के पास है. पीड़ित ने तोरवा स्थित अपनी भूमि का सीमांकन लगाया था इस एवज मे RI ने 2.50 रुपये कि मांग कि थी. जिसकी शिकायत पीड़ित ने ACB से कि थी. शुक्रवार को वह 1 लाख रूपये लेकर गया था, acb ने रंगे हाथो घूसखोर RI को गिरफ़्तार किया

दरअसल राजस्व के काम मे ऊपर से लेकर नीचे तक चढ़ावा चढ़ाना पड़ता है, तभी तहसील कार्यालय की फाइल एक टेबल से दूसरे टेबल तक पहुंचती है। लगातार एंटी करप्शन और ईओडब्ल्यू को मिल रही शिकायत के बाद शुक्रवार को टीम ने दल-बल के साथ पहुंचकर घूसखोर आर.आई. संतोष देवांगन को पहले ट्रैप किया और 1 लाख रूपये घूस लेते गिरफ्तार किया। बंद कमरे के भीतर हुई कार्रवाई करीब साढ़े पांच घंटे तक चली। उसके बाद आर. आई. को एसीबी की टीम ने न्यायालय में पेश किया।

Lok Seva News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!