मुंगेली न्यूज़ – उल्लास कार्यक्रम: नवसाक्षर बनाने पर बोर्ड के विद्यार्थियों को मिलेगा 10 अंक का बोनस
1 min readजिला जनसंपर्क कार्यालय मुंगेली (छ.ग.)
समाचार
उल्लास कार्यक्रम: नवसाक्षर बनाने पर बोर्ड के विद्यार्थियों को मिलेगा 10 अंक का बोनस
लोक सेवा न्यूज़ 24 संपादक – दिग्वेंद्र गुप्ता
मुंगेली 18 जुलाई 2024// कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के असाक्षरों को साक्षरता एवं बुनियादी शिक्षा प्रदान करने के लिए उल्लास कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। बुनियादी शिक्षा प्रदान करने के लिए स्वयंसेवी शिक्षकों का चयन किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा है कि अपने क्षेत्र को साक्षर करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है, इसलिए हर व्यक्ति को आगे बढ़कर आना चाहिए और उल्लास कार्यक्रम से जुड़कर जिले को पूर्ण रूप से साक्षर बनाने में अपना योगदान देना चाहिए।
उल्लास कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री रामनाथ गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक पारा या मोहल्ला के 08 से 10 असाक्षरों के लिए एक साक्षरता केंद्र होगा। यह केंद्र वहां के प्राथमिक शाला, शासकीय सामुदायिक या निजी भवन में सुविधा अनुसार संचालित होगा। शिक्षण कार्य में रुचि रखने वाले स्वयंसेवी शिक्षकों को बुनियादी शिक्षा प्रदान करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं दी जाएगी। श्री गुप्ता ने बताया कि इन स्वयंसेवी शिक्षकों को राज्य एवं जिला स्तर से प्रशस्ति पत्र तथा दसवीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वयंसेवी शिक्षक के रूप में कार्य करने तथा 10 असाक्षरों को साक्षर करने पर बोर्ड की परीक्षाओं में 10 बोनस अंक प्रदान किए जाएंगे।