Breaking news – प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी
1 min readBreaking news प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी
बिलासपुर 21 मई 2024// सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत यादव मोहल्ला में रहने वाली निधि केवट की उसके प्रेमी शत्रुघ्न पटेल धारादार हथियार से हत्या कर दी। सूत्रो से मिली जानकारी अनुसार निधि केवट मूलत: जूना बिलासपुर पचरी घाट की रहने वाली है जो बीते 5 सालो से यादव मोहल्ला में रह रही थी। घटना के बाद से आरोपी सत्रुहन पटेल फरार है।
बताया जा रहा है की सिविल लाईन थाना में मृतिका और उसके प्रेमी के खिलाफ पूर्व में कई मामले दर्ज है
मृतिका और उसका प्रेमी दोनों चखना सेंटर चलाते थे बहरहाल सिविल लाईन पुलिस मामले की जांच कर रही है।