छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर कोरबा इकाई का हुआ बैठक
1 min readछत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर कोरबा इकाई का हुआ बैठक
एनटीपीसी जमनीपाली – अवासिय परिसर स्थित इंडियन काफी हाउस में आज दिनांक 25/ 5 /2024 को छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन का मीटिंग रखा गया जिसमें संगठन के उपस्थित पदाधिकारी के बीच आगे की गतिविधियों व कार्य शैली के बारे मे अहम निर्णय लिया गया इस निर्णय का सभी पदाधिकारी के लिए लागू किया जाएगा और संगठन का नए सत्र के चुनाव अक्टूबर माह में किया जाना तय किया गया इस संगठन के जो भी व्यक्ति चुनाव में भाग लेना चाहेगा उनका पिछले बैठक मे उपस्थिति व सक्रियता के अधार पर सहमति दिया जाएगा। इस संगठन बैठक मे मुख्य रूप से विजय लाल जिला अध्यक्ष,जे के चंद्रा संरक्षक ,अमल जिला उपाध्यक्ष धरम दास महंत जिला सह सचिव,जितेंद्र ,नारायण चंद्राकर ,पार्थ श्रीवास उपस्थित रहे।