Chhattisgarh : 12 अगस्त को प्रदेशभर के नगरीय निकाय कर्मचारी रहेंगे हड़ताल पर
1 min readChhattisgarh : 12 अगस्त को प्रदेशभर के नगरीय निकाय कर्मचारी रहेंगे हड़ताल पर
lok seva news 24 Bureau chief Editor – Digvendra Gupta
Chhattisgarh : 12 अगस्त को प्रदेशभर के नगरीय निकाय कर्मचारी प्रदर्शन करते हुए हड़ताल पर रहेंगे । राज्य के 184 नगरीय निकायों के कर्मचारी 6 सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन करेगें, राजधानी रायपुर के तूता धरना स्थल पर प्रदेशभर के नगरीय निकायों के कर्मचारी एकत्र होकर प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान 6 सूत्रीय मांगों को उठाया जाएगा। इन मांगों में सबसे प्रमुख मांग है- नगरीय निकाय के कर्मचारियों का वेतन प्रतिमाह ट्रेजरी के माध्यम से जारी किया जाए।
देखे मांगे
प्रदर्शन के चलते सेवाओं पर पड़ेगा असर
इस हड़ताल से प्रदेशभर के नगरी निकायों में बिजली, पानी, और सफाई जैसी मूलभूत सेवाओं पर व्यापक असर पड़ने की संभावना है। सरकारी कार्यालयों में भी इसका असर देखा जा सकता है, क्योंकि बड़ी संख्या में कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में काम बंद कर धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे।