चौकी दामापुर थाना कुंडा -अपराधिक गतिविधियों पर चौकी दामापुर पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी
1 min readचौकी दामापुर थाना कुंडा
दिनाक 12/06/24
अपराधिक गतिविधियों पर चौकी दामापुर पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी
लोक सेवा न्यूज़ 24 सवांददाता
जिले के कप्तान डॉक्टर श्री अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में Asp विकास कुमार ,Asp श्री पुष्पेंद्र बघेल, Sdop श्री पंकज पटेल के दिशा निर्देशन में Si विमल लावनिया चौकी दामापुर पुलिस टीम द्वारा
दिनाक 11/06/24 को आवेदिका श्रीमती बजरहीन बाई पति होरीलाल सप्रे उम्र 50 साल ग्राम प्राणखैरा चौकी हाजिर आ कर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई की इसका बड़ा लड़का दादूराम सप्रे आवेदिका से पैसा मांगने की बात को लेकर आवेदिका के घर में आग लगाकर जान से मारने की धमकी देकर अश्लील गाली गलौज किया है की रिपोर्ट पर चौकी दामापुर में अपराध क्र, 109/24 धारा 436 294 506 कायम कर विवेचना में लिया गया था विवेचना दौरान आरोपी दादूराम सप्रे पिता होरीलाल सप्रे उम्र 30 वर्ष ग्राम प्राणखैरा को चौकी दामापुर पुलिस द्वारा दिनाक 12/06/24 के 10/50 बजे समक्ष गवाह के गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजनों को दिया गया । मामला अजमानती होने से आरोपी को माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पंडरिया के समक्ष पेश किया गया । माननीय न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया इस कार्यवाही में उप निरीक्षक विमल लवानिया , सऊनि निर्मल सिंह, प्र. आर बलदाऊ चंद्रवंशी, आर. सेवाकराम साहू , दिलीप लहरे,