स्वच्छता ही सेवा : स्वच्छता दिवस के अवसर पर न्यायालय में मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा
1 min readस्वच्छता ही सेवा : स्वच्छता दिवस के अवसर पर न्यायालय में मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा
लोक सेवा न्यूज़ 24 सम्पादक – दिग्वेंद्र गुप्ता
कवर्धा, 01 अक्टूबर 2024। गांधी जयंती 02 अक्टूबर के उपलक्ष्य में उच्च न्यायालय के निर्देश पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में उच्च न्यायालय के साथ ही जिला न्यायालय कवर्धा में भी 14 सितंबर से 02 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत न्यायाधीशगणों व न्यायिक कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर भाग लेकर न्यायालय परिसर की सफाई करते हुए अपने आसपास स्वच्छता बनाये रखने का संदेश प्रसारित किया।
स्वच्छ वातावरण से ही स्वच्छ समाज का निर्माण होता है। ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ इस मूलभावना के साथ जब जिला न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश एवं अधीनस्थ न्यायाधीशों ने जिला न्यायालय परिसर की सफाई करने उतरे तो जिला न्यायालय एवं प्राधिकरण के कर्मचारी भी अपने आपको रोक नहीं सके। स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत आज न्यायालय परिसर के कोने-कोने की सफाई की गई।
उल्लेखनीय है कि विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून को भी न्यायालय परिसर में वृक्षरोपण अभियान चलाया गया था। इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती सत्यभामा अजय दुबे, अपर जिला सत्र न्यायाधीश श्रीमती योगिता विनय वासनिक, अपर जिला सत्र न्यायाधीश श्री श्रीनिवास तिवारी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव, न्यायिक मजि. पल्लव रघुवंशी, सुबोध मिश्रा, न्यायिक मजि, सुश्री पूजा मण्डावी प्राधिकरण के सचिव श्री राहुल कुमार जिला न्यायालय के प्रशासनिक अधिकारी रज्जू सोनी एवं न्यायालय एवं प्राधिकरण के कर्मचारीगण एवं पैरालीगल वालिन्टियर्स उपस्थित रहकर सफाई कार्य किए।