17 सितंबर से स्वच्छता कार्यक्रम का होगा आगाज स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत होंगे विविध कार्यक्रम
1 min read17 सितंबर से स्वच्छता कार्यक्रम का होगा आगाज
स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत होंगे विविध कार्यक्रम
कलेक्टर ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए अधिकारियों को दिए जरुरी निर्देश
अलग-अलग तीन श्रेणियां में होगा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
2 अक्टूबर को ज़िले के ग्राम पंचायतों में मनाया जाएगा स्वच्छ भारत दिवस
lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
कवर्धा, 11 सितम्बर 2024। कबीरधाम जिले में आगामी 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता के थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान तथा 2 अक्टूबर 2024 को स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाएगा। जिसमें जिला विकासखंड एवं ग्राम पंचायतों में विभिन्न विभागों द्वारा आम जनता को जोड़ते हुए जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम आयोजन की तैयारी के संबंध में कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने सभी विभागों की समीक्षा की। इस दौरान प्रतिदिन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए। प्रस्तावित कार्यक्रमों के अनुसार सभी विभाग प्रतिदिन गतिविधियों का आयोजन कर मॉनिटरिंग करेंगे।कलेक्टर श्री महोबे ने आगे बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कर स्वच्छता का संदेश दिया जाना है। इसमें गंदे एवं कचरे का ढेर जमा स्थानों की साफ-सफाई, मेगा स्वच्छता अभियान का आयोजन तथा स्वच्छाग्रही,सफाई मित्र के योगदान की सराहना करते हुए पिछले वर्ष किये गए कार्यों को एक उत्सव के रुप में मनाना है।
जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता लाने के लिए तिथि वार कैलेंडर का निर्माण किया गया है। कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग स्वास्थ्य विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग स्कूल शिक्षा विभाग सहित अन्य विभाग मिलकर कार्य करेंगे। प्रत्येक दिवस के लिए अलग-अलग गतिविधियां निश्चित है जिसका आयोजन विभागवार होगा। कार्यक्रम का संचालन करने के लिए जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति का निर्माण हुआ है। जिले के सभी ग्राम पंचायतों एवं उनके आश्रित ग्रामो में 17 सितंबर से 1अक्टूबर तक विशेष ग्राम सभा का आयोजन भी होगा और 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाएगा। आम जनता से अपील की जाती है कि ग्राम पंचायत में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों के दौरान अपनी भागीदारी निभाये एवं स्वच्छता का संदेश प्रसारित करें।
आयोजित होने वाले गतिविधियों पर एक नजर……..
स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 अंतर्गत किये जाने वाले गतिविधियों में तीन मुख्य आधार स्तम्भ है। जिसमे स्वच्छता की भागीदारी, सम्पूर्ण स्वच्छता एवं सफाई मित्र सुरक्षा शिविर शामिल है। स्वच्छ्ता की भागीदारी अंतर्गत एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण किया जाएगा। शैक्षणिक सामूहिक प्रदर्शन अंतर्गत समुदायों को सोर्स सेग्रीगेशन, रिसायकिलिंग तकनीक और खाद बनाने के लिए इंटरएक्टिव सत्र और प्रदर्शनी का आयोजन, शालाओं में स्वछता विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, नारा लेखन, कविता लेखन, प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में फ़ूड जोन की सफाई, कचरा संग्रहण एवं उचित प्रबंधन का कार्य किया जाएगा। स्वच्छ भारत कल्चरल फेस्ट अंतर्गत क्षेत्रीय पारंपरिक कला एवं संस्कृति के माध्यम से स्वच्छता का सन्देश एव प्रचार किया जाएगा। जीरो वेस्ट इवेंट पद्धति पर विशेष अभियान का आयोजन किया जाएगा। जवाहर नवोदय विद्यालय एवं छात्रावासो में वेस्ट टू आर्ट के माध्यम से सुसज्जित करना एवं क्विज का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही स्वच्छता रैली, स्वच्छता संवाद, मानव श्रृंखला, विशेष ग्रामसभा, स्वछता चौपाल, स्वच्छता दौड़, साईकिल रैली और मैराथन का आयोजन कर स्थानीय समुदायों को शामिल किया जाएगा। स्वच्छ ग्राम पंचायत एवं स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता का आयोजन, वाल पेंटिंग्स एवं सुंदरीकरण का कार्य किया जाएगा।