कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने जिला कम्यूनिटी रिसोर्स ग्रुप की ली बैठक एचआईवी के लक्षण एवं रोकथाम के उपाय के संबंध में की गई चर्चा
1 min readकलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने जिला कम्यूनिटी रिसोर्स ग्रुप की ली बैठक
एचआईवी के लक्षण एवं रोकथाम के उपाय के संबंध में की गई चर्चा
लोक सेवा न्यूज़ 24 संपादक – दिग्वेंद्र गुप्ता
कवर्धा, 01 अगस्त 2024। कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला कम्यूनिटी रिसोर्स ग्रुप की बैठक आयोजित की गई। बैठक में किसी भी एड्स पीड़ित व्यक्ति से भेदभाव नहीं करने व कार्यक्रम के सुचारू संचालन तथा एड्स बीमारी के लक्षण एवं रोकथाम के उपाय के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। जिले में पीएलएचआईवी लोगों के लिए संचालित शासकीय सुविधाओं व कानूनी सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी गयी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. राज उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री महोबे ने प्यूपिल लीविंग विथ एचआईवी माता-पिता व गर्भवती माता की जांच व पंजीयन के संबंध में कहा कि एचआईव्ही एड्स से प्रभावित मरीज से संवेदनशीलता एवं गोपनीयता को ध्यान में रख कर व्यवहार किया जाए। साथ ही उन्होंने शासकीय योजनाओं का लाभ शासन के विभिन्न विभागों से समन्वय कर प्रदान करने के लिए निर्देश दिए। बैठक में एआरटी लिंक के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई एवं पीएलएचआईवी माता-पिता से होने वाले बच्चें की जांच व उनकी देखभाल के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान महिला यौन कर्मी (एफएसडब्लू) के संबंध में एनजीओ आस्था समिति के द्वारा उनके लिए सुविधायें व सुरक्षा प्रदान करने व कौशल विकास से जुड़ी गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी गई व उन्हें रोजगारउन्मुखी कार्यक्रम के विषय पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में नाको के गाईड लाईन का जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी द्वारा बताया गया कि पूरे जिले की आबादी का 95 प्रतिशत सामान्य जनसंख्या का जांच व परीक्षण परामर्श सुनिश्चित करने एवं उसमें कि गए एचआईवी पॉजिटिव का शत प्रतिशत एआरटी से लिंक करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान जिला एड्य नियंत्रण समिति अधिकारी डॉ. केशव ध्रुव, जिला कार्यकम प्रबंधक श्रीमती अनुपमा तिवारी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, श्री राजेन्द्र बंजारे, सहायक निरीक्षक, जिला जेल व सभी विकासखंड के खण्ड चिकित्सा अधिकारी व ब्लॉक प्रोग्राम समन्वयक, जिला अस्पताल आईसीटीसी डीएसआरसी काउंसलर व आस्था समिति के प्रोग्राम मैनेजर उपस्थित थे